नवरात्रि के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में ढ़ाक बजाते हुए त्योहारों के रंग में रंगी हुई नजर आईं। इसी समय का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह हाथ में डांडिया लेकर अकेले गरबा खेल रही हैं। इस वीडियो पर लोग चुटकी लेते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग ग्रुप बनाकर गरबा खेल रहे हैं तो वहीं कुछ दूर खड़ी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाथ में डांडिया लेकर अकेले ही गरबा खेलने में लगी हुई हैं। 30 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई बीजेपी नेताओं ने भी इस वीडियो को शेयर कर ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है।
बीजेपी नेताओं ने किया कटाक्ष
बीजेपी प्रवक्ता अजय शेरावत ने इस वीडियो को शेयर कर हंसने वाली इमोजी के साथ सवाल किया कि अकेले गरबा कौन करता है? बीजेपी नेता बृजेश राय ने पूछा -ब के लिए अकेले गरबा कौन खेलता है ममता दीदी? बीजेपी नेत्री कमलजीत ने ममता बनर्जी के वीडियो पर कमेंट किया कि दिखावे के लिए अकेले ही गरबा खेल रही हैं ममता दीदी।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
बिंदिया राजपूत नाम की एक यूजर ने इस वीडियो के साथ लिखा – ममता बनर्जी गरबा कर रही है या फिर स्कूल वाली पीटी? दुर्वाषा नंद सरस्वती नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ दीदी गरबा है, योगा नहीं।’ एक अन्य सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया गया – ममता बनर्जी ने गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, खैर दीदी जो आप कर रही हैं, वह गरबा नहीं बल्कि स्कूल वाली पीटी है।
अनुभव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि जो पूछते हैं कि ममता दीदी ने बंगाल में ऐसा क्या कर दिया। वह ये वीडियो देखकर समझ जाएं कि जैसे वह गरबा कर रही हैं, वैसे सरकार भी चला रही हैं। नागेश नाम के एक यूजर ने लिखा – चुनाव के मारे नेता लोग क्या नहीं कर सकते हैं। ईश्वर सिंह नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि जब कोई किसी को नहीं पूछता तो ऐसा ही होता है। रॉकी शर्मा नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया – ऐसा लग रहा है कि ममता दीदी, ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रैफिक को कंट्रोल कर रही थी?