सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और वहीं कुछ लोग वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। सड़क पर डांस करते युवक और बाइक स्टंट करते लोगों के वीडियो तो आपने को देखे होंगे लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर बाइक से नदी पार करते एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा। इस वीडियो पर लोग खूब मजे ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साथ अपनी पलसर बाइक लेकर नदी में उतर जाता है। स्टंट दिखाते हुए वाह पूरी नदी पार भी कर जाता है। इस खतरनाक स्टंट से उसे दिक्कत हो सकती थी लेकिन वह डरने के बजाय बाइक से ही नदी पार करता दिखाई दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो पर कुछ लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि ऐसे में उसकी जान भी जा सकती थी।

ट्विटर पर इस वीडियो को Motor Octane नाम के एक यूज़र द्वारा शेयर किया गया। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया कि जहां चाह वहां राह का सटीक उदाहरण है। इस बारे में विचार? लड़का बहुत चालाक है या फिर यह बहुत जोखिम भरा काम है? इस वीडियो को देखते ही लोग तरह – तरह से कमेंट करने लगे।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@pallava352 नाम के एक यूजर ने कहा कि वहां रहने वाले लोग इस बात से अभ्यस्त होते हैं, असम के लोगों के लिए यह आम है। @IBeatTheStreet नाम के एक यूजर ने लिखा- यह वाकई जोखिम भरा काम है, वैसे अगर पानी गाड़ी में जाता है तो इंजन का क्या होता है? @Nav_tweets नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया,’वह अपने पोते-पोतियों को कहानियां सुनाएगा कि ‘एक समय में मैं ऑफिस जाने के लिए बाइक से नदी पार करता था..और अब आप लोग इस वर्क फ्रॉम होम कल्चर के अभ्यस्त हो गए हैं।’ @captaliasgar नाम के एक यूजर ने कहा कि हम कभी-कभी अपनी रोज़ी रोटी कमाने के लिए जो जोखिम उठाने पड़ते हैं, उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते।

@dhruva_waikar नाम के एक यूजर ने लिखा कि बंदा चालक तो है लेकिन बहुत रिस्क के साथ जा रहा है। @Randhir76782934 नाम के एक यूजर लिखते हैं- अजब गज़ब हिंदुस्तान। @rd_satya नाम के एक यूजर ने कहा कि इस लड़के साथ बाइक की भी तारीफ की जाने चाहिए। एक अन्य यूजर ने कहा कि इससे क्या होगा, इस बात का अंदाजा है? अगर गाड़ी में कुछ गड़बड़ होता और बाइक पलट जाती तो क्या होता? यह बिलकुल सही नहीं है।