Wedding Video Viral: सोशल मीडिया एक शादी का वीडीयो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल की एंट्री ने सभी को चौंका दिए है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन एंट्री लेने वाले है, उनके सामने सामने सफेद-सफेद कुछ ऐसी चीजें रखी गईं हैं जो देखने में डेड बॉडी की तरह लग रहीं हैं। हालांकि जब दूल्हा-दुल्हन पास आते हैं तो वो एक बेहद हैरान करने वाला सरप्राइज बन जाता है। अब यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, वीडियो को देखने के बाद लोग दंग रह गए हैं।
इस वीडियो को अब तक 75 लाख से अधिक लोगों ने देखा है, यह अभी भी वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत में लग रहा है कि किसी डरावनी फिल्म का सीन है। शुरुआत में देखकर कोई भी सन्न हो जाएगा, देखने में लग रहा है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज तक डेड बॉडी से होकर जाएंगे मगर थोड़ी ही देर में माजरा साफ हो जाता है। हालांकि जब वे सफेद चीज के पास जाते हैं तो वह फूलने लगती है और फिर बलून की तरह ऊपर हो जाती है, असल में लाश की तरह दिखने वाली चीज एयर बैग थे जो ग्रैंड एंट्री के लिए एक बड़े गेट के रूप में बदल गए, इसी गेट से होते हुए दूल्हा-दुल्हन अंदर आते हैं और इसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। हालांकि कई लोगों ने कमेंट में लिखा है कि भाई ये चल क्या रहा है? ये कौन सी थीम की शादी है…
इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है, लोगों का कहना है कि वे तो समझ रहे थे कि शादी में लोगों की मौत हो गए है, ये लाशें रखी हुईं है… इस तरह की एंट्री का सोचना वाकई काफी अलग है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, मैंने भी यही सोचा, आपने भी यही सोचा, और हम सभी ने शायद ऐसा ही सोचा…
