Weather in Top Google Trends: आज एक बार फिर गुजरात से लेकर दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई है। गुजरात में बारिश के चलते त्रासदी भी देखने मिली है। मौसम विभाग ने अभी भी राज्य के लिए मौसम के लिहाज से अलर्ट जारी कर रखा है। आसमान से बरस रही एक आफत को लेकर लोग कापी परेशान हो गए हैं, जिसका संकेत गूगल ट्रेंड्स में भी देखने को मिला है। मौसम का मुद्दा गूगल सर्च के टॉप ट्रेंड्स में आ गया।

ट्रेंड्स गूगल के अनुसार, आज पिछले 6 घंटों में ही यह समझ आ गया कि मूसलाधार बारिश के चलते कैसे मौसम अहम मुद्दा बन गया। इस मुद्दे पर 6 घंटों के दौरान 5 लाख से ज्यादा बार गूगल पर सर्च किया गया, जिससे यह गूगल ट्रेंड्स का हॉट टॉपिक बन गया। लोग न केवल मौसम की हालिया स्थिति के बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं बल्कि मौसम का पूर्वानुमान भी जानकारी भी हासिल कर रहे हैं।

बाढ़ में फंसे लोगों का जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

गौरतलब है कि गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में 25 और लोगों की मौत हो गई है। इसके चलते राज्य से बारिश और उससे हुई त्रासदी से मरने वाली संख्या 35 हो गई है। वहीं राज्य के कई इलाकों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके चलते प्रभावित क्षेत्रों से करीब 17,800 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन से निकाला गया है। बता दें कि पिछले चार दिनों से राज्य के कई इलाकों में भीषण बारिश हो रही है, जो कि राज्य के लिए आसमान से त्रासदी लेकर आई है।

Heavy Rain Warning: इन पांच जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

PM मोदी भी बनाए हुए हैं नजर

बारिश और बाढ़ से प्रभावित गुजरात में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। राज्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के अलावा, भारतीय वायुसेना और कोस्टल सिक्योरिटी के जवान युद्ध स्तर पर राहत और बचाव का कार्य कर रहे हैं।

राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल जहां रेस्क्यू ऑपरेशन को मॉनिटर कर रहे हैं, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।पीएम मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल से हालिया स्थिति को लेकर फोन पर बात भी की है।