Christmas Funny Reels: दो दिन बाद विश्व भर में ईसाई धर्म को मानने वाले लोग क्रिसमस मनाएंगे। केवल ईसाई ही नहीं अन्य धर्म के भी लोग क्रिसमस के सेलिब्रेशन में शामिल होंगे। क्रिसमस को लेकर सोशल मीडिया पर कंटेंट की भरमार लगी हुई है। हर प्लेटफॉर्म क्रिसमस से जुड़े फनी कंटेंट से भरे हुए हैं, जिसे देख लोग काफी एंटरटेन हो रहे हैं।

सांता क्लॉस ने राजस्थानी गानों पर लगाए ठुमके

इसी क्रम में एक वीडियो है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सांता क्लॉस राजस्थानी गानों पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। वीडियो पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “बोला था ना सांता को मत भेजो राजस्थान, बिना नचाए नहीं भेजेंगे।” वीडियो में दिख रहा है कि सांता के लिबास में एक शख्स राजस्थान के फेमस फॉक सान्ग पल्लो लटके पर ठुकमे लगा रहा है।

यह भी पढ़ें – ‘कोई अपराध तो नहीं…’, कोलकाता में मेट्रो स्टेशन पर Kiss कर रहे कपल का Video Viral, यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को करीब तीन लाख लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर कमेंट करके हुए एक यूजर ने लिखा है, “सांता की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “सांता क्लॉज अभी राजस्थान में गिफ्ट दे रहे हैं। 25 दिसंबर तक मुंबई में पहुंच जाएंगे।” तीसरे ने लिखा, “संता भाई को अब मायरा भरना पड़ेगा।”

बता दें कि ऐसे कई फनी वीडियो हैं जो क्रिसमस से पहले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक और वीडियो जो खूब वायरल हो रहा है उसमें सांता क्लॉस ‘जुगाड़ बग्घी’ पर बैठे दिख रहे हैं। कहानियों में जिस सांता का जिक्र किया जाता है वो हिरण की बग्घी में बैठा नजर आता है।

हालांकि, वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें सांता की ड्रेस पहने शख्स बकरी को हांकता नजर आ रहा है। वहीं, बग्घी की जगह वो कचरा ढोने के लिए इस्तेमाल कंटेनर में बैठा नजर आ रहा है। इस वीडियो के अलावा जो वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, उन में से कुछ ये हैं –