प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरी चरण के चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीन रोड शो किए। प्रधानमंत्री शनिवार से लेकर सोमवार तक 3 दिन अपने क्षेत्र में रहे और उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। अंतिम चरण के लिए बुधवार को वोटिंग होनी है। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ रही। रोड शो के दौरान मोदी-मोदी और हर-हर मोदी,घर-घर मोदी के नारे गूजे। पीएम मोदी के रोड शो में एक गलती से एक अंजाना मेहमान भी आ गया। वह मेहमान भी मोदी के इस मेगा का साक्षी बना। दरअसल पीएम मोदी के काफिले के रास्ते में एक बैल गलती से आ गया। हालांकि पीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों ने तुरंत जानवर को रास्ते से हटाया। पीएम मोदी का काफिला इस घटना से थोड़ी ही दूर था।

जब विधायक को घसीट ले गए पीएम मोदी

पीएम मोदी के रोड शो के पहले दिन भी एक ऐसा वाक्या सामने आया था, जो सुर्खियों में रहा था। काशी विश्वनाथ के दर्शन के दौरान पीएम मोदी टिकट कटने से नाराज विधायक श्याम देव रॉय चौधरी को भीड़ से घसीटकर अपने साथ ले गए थे। यही नहीं पीएम ने उनके साथ पूजा-अर्चना भी की।

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर विपक्षी पार्टियों ने जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने तो इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने बिना अपेक्षित अनुमति के शक्ति प्रदर्शन किया। यूपी चुनाव पीएम मोदी समेत बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है। इसके अलावा यह चुनाव विरोधियों अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बेहद अहम है। उन्हें बीजेपी को हरा कर खुद को साबित करना है।

8 मार्च को आखिरी चरण का मतदान, 11 को मतगमना
यूपी में अंतिम चरण का चुनाव 8 मार्च को होना है। अंतिम चरण में वाराणसी की 5 सीटों समेत कुल 40 सीटों पर मतदान होगा। वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों में से 3 पर बीजेपी और 2 पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। 11 मार्च को स्थिति साफ हो जाएगी कि यूपी की गद्दी किसके हाथ में होगी। चुनाव जीतने के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन, बसपा और बीजेपी समेत सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी।