उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जारी हैं जिनके नतीजे 11 मार्च 2017 को आ जाएंगे। राज्य में किस की सरकार बनेगी यह तो उस समय ही पता लगेगा लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा ही किसी भी मुद्दे पर मजेदार कंटेंट बनाया जा सकता है। चुनावों के समय में कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही रहते हैं। उत्तराखंड में भी हरीश रावत का बाहुबली ट्रेलर पर बनाया गया स्पूफ वीडियो काफी वायरल हुआ था। वहीं अब एक और नया स्पूफ वीडियो यूट्यूब पर आया है जिसमें अखिलेश यादव को बतौर डॉन दिखाया गया है। दरअसल शाहरुख खान की फिल्म डॉन के कंटेंट का इस्तेमाल करके उसे अखिलेश यादव पर फिल्माया गया है। इस स्पूफ वीडियो में अखिलेश यादव शाहरुख खान के डायलॉग्स बोलते हुए नजर आएंगे। वहीं वीडियो में बीएसपी सुप्रीमो मायावती और पीएम नरेंद्र मोदी का भी मजाक उड़ाया गया है। वीडियो के एक सीन में अखिलेश और पीएम मोदी के आसमान से गिरते हुए पैराशूट के लिए लड़ते हुए एक सीन भी एडिटिंग के जरिए बनाया गया है। वीडियो को
यूट्यूब पर Beyondust Digital Studio द्वारा डाला गया है।
अखिलेश यादव का स्पूफ वीडियो एकदम नया है और काफी अच्छी एटिंग भी की गई है। कई यूजर्स के इस कमेंट भी आए हैं। हालांकि अखिलेश यादव को डॉन दिखाया गया है लेकिन लोगों की प्रतिक्रियाओं की बात करें तो कई लोगों ने इस पर नेगिटिव फीडबैक दिए गए हैं। आप भी खुद देखिए यह स्पूफ वीडियो और उसपर लोगों के कमेंट्स। वीडियो 15 फरवरी को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
देखें वीडियो (Source: Youtube/Beyondust Digital Studio)
https://youtu.be/79vPZiOjbmA
वहीं हाल ही में (17 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योग गुरु रामदेव का ‘बाबा जी की बूटी’ वाला स्पूफ वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। ‘बाबा जी की बूटी’ वीडियो Peeing Human नाम के एक फेसबुक अकाउंट ने अपलोड किया था। इससे पहले भी पीएम मोदी समेत कई नेतओं के स्पूफ वीडियो सामने आते रहे हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी के साथ योग गुरु बाबा रामदेव को भी शामिल किया गया है। साथ ही केजरीवाल इसमें खांसी करते हुए नजर आते हैं।

