क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मैदान ने अपने शानदार खेल के जरिए करोड़ों लोगों का दिल जीता है। क्रिकेट का यह पूर्व चैंपियन लोगों को अपनी परफॉर्मेंस से दीवाना बनाने में अभी भी पीछे नहीं रहता। इस बार मास्टर ब्लास्टर ने अपनी जुगलबंदी का प्रदर्शन किया और फैंस ने उन्हें हाथों-हाथ लिया। तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के साथ जुगलबंदी करते नजर आए। वीडियो में सचिन एक वाद्य-यंत्र के साथ उस्ताद के साथ संगत कर रहे हैं, यह वीडियो कुछ ही सेकेंड्स में वायरल हो गया। करीब एक मिनट की इस क्लिप में तेंदुलकर बड़े आत्मविश्वास से अपना इंस्ट्रूमेंट बजाते हैं और हुसैन तबले पर फन दिखाते हैं। तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”उस्ताद के साथ स्टेज और अनोखी रिद्म वाली बीट्स शेयर करते हुए। यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा दिल के पास रखूंगा, हमेशा।”
तेंदुलकर और हुसैन 9 जनवरी, 2017 को मुंबई के शनमुखनंदा हॉल में हुए एक कार्यक्रम के दौरान एक साथ परफॉर्म करने आए थे। सचिन ने यह वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, ”सच है कि संगीत आत्माओं को जोड़ देता है। उस्ताद के साथ स्टेज और कुछ बीट्स शेयर करते हुए जिससे एक खूबसूरत रिद्म बनी। यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा दिल के पास रखूंगा।” सचिन और हुसैन के इस वीडियो को अब तक करीब 10 लाख लोग देख चुके हैं और साढ़े 11 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया है।
देखें सचिन तेंदुलकर और उस्ताद जाकिर हुसैन की जुगलबंदी:
Sharing the stage with the Ustad & sharing beats that created a rhythm so unique. It's an experience I’ll hold close to my heart, always pic.twitter.com/V4VSsrKign
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 10, 2017
