राम नवमी के अवसर पर 7 राज्यों में सांप्रदायिक घटना की खबरें सामने आई। इन घटनाओं को लेकर टीवी चैनल पर लगातार डिबेट हो रही है। हर पार्टी के प्रवक्ता अपने आप को बचाते हुए दूसरी राजनीतिक दलों पर निशाना साध रहे हैं। इसी मुद्दे पर हो रही चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता रोहित चहल (Rohit Chahal) और एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान (Waris Pathan) के बीच जोरदार बहस हो गई।
दरअसल, यह डिबेट न्यूज़ ’24 चैनल’ के कार्यक्रम ‘राष्ट्र की बात’ में हो रही थी। जिसमें वारिस पठान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के 7 राज्यों में संप्रदायिक तनाव है और आगजनी की तस्वीरें आ रही है लेकिन देश के पीएम इस विषय पर चुप्पी साधे हुए हैं। 56 इंच का सीना रखने वाले प्रधानमंत्री खामोश बैठे हैं।
वारिस पठान को टोकते हुए रोहित चहल ने कहा कि, ‘ छाती पीट तो आप.. आपके दंगाई भाइयों को बक्सा नहीं जाएगा। यह नरेंद्र मोदी की सरकार है।’ पठान ने इसके जवाब में कहा कि मैं बोल रहा हूं तो एक लफ्ज़ भी मत बोलना। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने एंकर से कहा कि इन्हें जरा चुप रखिए, जब यह बकवास बात कर रहे थे। तभी हम इनकी बात सुन रहे थे।
इस पर रोहित चहल ने चिल्लाते हुए कहा कि बकवास तो आप लोग करते हैं, जब कहते हैं कि 15 मिनट पुलिस हटा दो तो हिंदुओं का कत्लेआम कर देंगे। वारिस पठान ने भड़कते हुए कहा, ‘ जब बड़े बात कर रहे हो तो बदतमीज बच्चे बीच में नहीं बोलते हैं।’ रोहित चहल ने भी तल्ख टोन में कहा कि आप जैसे बदतमीजों को जनता ने जवाब दे दिया है।
टीवी डिबेट पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन : जसवंत सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि आर एस एस द्वारा बनाए गए प्रधानमंत्री देश में क्या ही कर सकते हैं। सिद्धकी नाम के ट्विटर यूजर ने सवाल किया – क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में दूसरा गोधरा कांड चाहते हैं? देश में शांति का माहौल क्यों नहीं, स्थापित किया जा रहा है। नीरज नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब गुंडों पर कार्रवाई होती है तो विपक्षी ऐसे ही चिल्लाते हैं।
