Shadi me Maarpeet ka Viral Video: शादी एक ऐसा फंक्शन है जो बिना किसी क्लेश के संपन्न हो जाए तो लोग अपने को बड़ा खुशनसीब मानते हैं। ये एक ऐसा फंक्शन है, जिसनें आयोजक को हर वक्त इसी बात की चिंता रहती है कि सब अच्छे से हंसी-खुशी संपन्न हो जाए। आयोजन के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो। हालांकि, कई मौके पर शादी में मामूली बात को लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो जाता है। बात मारपीट तक पहुंच जाती है।

बाल-कॉलर खींच-खींचकर पिटाई करते दिखे लोग

ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में हुई। यहां एक शादी समारोह के दौरान जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग जबरदस्त मारपीट करते दिख रहे हैं। वे एक -दूसरे की बाल-कॉलर खींच-खींचकर पिटाई करते दिख रहे हैं। लात-घूसे जो जिससे मार पा रहा है, मार रहा है।

यह भी पढ़ें – VIDEO: जिन बारातियों का किया स्वागत, उनको कुर्सियों और लात-घूंसों से पीटा, इस वजह से रणक्षेत्र में बदल गया शादी का घर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को संबंध में दावा किया जा रहा है कि शादी के दौरान दावत में रसगुल्ले को लेकर विवाद हुआ, जिसका परिणाम ये हुआ। लोग एक दूसरे मारने-पीटने लगे। हालांकि, असलियत में मारपीट का कारण ये ही था इस बात की जनसत्ता पुष्टि नहीं कर सका। हम स्वतंत्र रूप से वीडियो के तथ्यों की पुष्टि नहीं करते हैं।

वायरल वीडियो यहां देखें –

निकाह के दौरान बारातियों की जमकर पिटाई

एक ऐसा ही मामला राज्य के संभल से भी बीते साल सामने आया था। यहां एक निकाह के दौरान बारातियों की जमकर पिटाई की गई थी, जिसका वीडियो अब वायरल हो गया था। वायरल वीडियो में लोग एक दूसरे पर कुर्सियां और लात-घूंसे बरसाते दिख रहे थे।

यह भी पढ़ें – अरे पीस भी दो ना…, BJP सांसद की दावत में मटन के लिए बवाल, केवल ग्रेवी देने पर भड़का युवक, जमकर हुई मारपीट

दरअसल, निकाह के बाद छुहारे बांटे जा रहे थे। इसी बीच बाराती में आए कुछ युवकों ने छुहारे की पैकेट लूटने की कोशिश की। इसी कारण विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। वायरल वीडियो में लोग दौड़-दौड़कर एक दूसरे पीटते दिख रहे थे। मारपीट इतनी बढ़ गई थी कि पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए बुलाना पड़ा था। वायरल वीडियो में पुलिस भी लोगों को काबू करने की कोशिश करती रही थी।