राधे-राधे… राधा…राधा… वृंदावन कुंड के किनारे बैठा शख्स श्री राधा रानी का नाम पुकार रहा है। उसकी आवाज में इतना दर्द है कि सुनने वाले भी बेचैन हो जाए। मानो वह रो रहा है और राधा रानी को पुकार रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस भक्त की भक्ति देखकर हैरान है, यह दृश्य सुबह चार बजे का है।

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की कौन है दुल्हन? जानें उनका नाम और बैकग्राउंड, फोटो भी आई सामने

भोर का समय है शख्स का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है मगर उसकी आवाज में छिपी करुणा को महसूस किया जा सकता है। भक्तजनों का कहना है कि कौन कहता है भगनवान सुनते नहीं है, तुम इस तरह उनको पुकार कर तो देखो। इस वीडियो पर काफी लोगों ने कमेंट किया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राधे-राधे पुकारने की आवाज आ रही है। शख्स राधा-राधा काफी तेज आवाज में पुकार रहा है। उसकी आवाज सुनकर लगता है कि वह काफी दर्द में है।

इस वीडियो पर एक ने कमेंट किया है, लगता है कि भगवान श्री कृष्ण उसकी परीक्षा ले रहे हैं, मगर राधा रानी उसकी पुकार जरूर सुनेंगी। एक अन्य ने लिखा है मां तेरा भक्त तुझे पुकार रहा है, उसकी मदद कर। एक अन्य ने लिखा है, यह राधाकुंड है, जो वृंदावन से 25 किलोमीटर दूर है, यह सबसे खूबसूरत जगह है। इस जगह में कुछ बहुत जादुई है और इसके पीछे की कहानी बहुत सुंदर है, मेरा वहां घर है और उसकी भूमि पर घर बनाकर राधारानी ने मुझे मेरे जीवन का सबसे अच्छा उपहार दिया है, राधे राधे…भाई ने बहन को उसकी शादी में दिया 55 लाख का गिफ्ट, दुल्हन की आंखों से नहीं रुके आंसू; देखें वायरल वीडियो

आप भी देखें यह वायरल वीडियो-