Police Officer Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का भरोसा फिर से इंसानियत और पुलिस व्यवस्था पर जगा दिया है। इस वायरल वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी मरीज की जान बचाने के लिए सचमुच एक ढाल की तरह खड़ी नजर आ रही है। भीड़ और ट्रैफिक के बीच वह पूरी मुस्तैदी से एंबुलेंस का रास्ता क्लियर कराती दिखती है, ताकि मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके।
वाहनों को साइड हटने का इशारा किया
वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में देखा जा सकता है कि सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम है। एंबुलेंस सायरन बजाती हुई आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन भीड़ और वाहनों की वजह से रास्ता नहीं मिल पा रहा। तभी महिला पुलिसकर्मी आगे आती है और बिना अपनी परवाह किए एंबुलेंस का रास्ता क्लियर कराने के लिए दौड़-दौड़कर वाहनों को साइड हटने का इशारा करती है।
महिला पुलिसकर्मी की इस तत्परता और साहस से कुछ ही मिनटों में रास्ता साफ हो जाता है और एंबुलेंस तेजी से आगे निकल जाती है। वीडियो में उसकी बॉडी लैंग्वेज और चेहरे का भाव साफ दिखाता है कि उसके लिए उस वक्त सिर्फ एक ही चीज मायने रखती थी— मरीज की जान।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। यूजर्स महिला पुलिसकर्मी को सलाम करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यही होती है असली ड्यूटी और असली हीरो।” वहीं दूसरे ने कहा, “आज भी वर्दी इंसानियत की रक्षा कर रही है।” कई लोगों ने महिला पुलिसकर्मी की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा की खुलकर तारीफ की।
यहां देखें वायरल वीडियो –
यह वीडियो सिर्फ एक ट्रैफिक कंट्रोल का सीन नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि पुलिसकर्मी सिर्फ कानून लागू करने वाले अधिकारी नहीं होते, बल्कि मुश्किल घड़ी में आम नागरिकों के रक्षक भी होते हैं। खासतौर पर एक महिला पुलिसकर्मी का इस तरह निडर होकर आगे आना समाज के लिए प्रेरणा है।
गाजियाबाद : बीच मॉल में प्रेमिका को किया प्रपोज, भरी मांग, पहनाया मंगलसूत्र, अब वीडियो हो रहा Viral
आज जब अक्सर सोशल मीडिया पर पुलिस को लेकर नकारात्मक चर्चाएं देखने को मिलती हैं, ऐसे वीडियो उस छवि को संतुलित करते हैं और भरोसा दिलाते हैं कि जमीन पर आज भी ऐसे अधिकारी मौजूद हैं, जो वर्दी को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ निभाते हैं।
कुल मिलाकर, मरीज की जान बचाने के लिए ढाल बनकर खड़ी इस महिला पुलिसकर्मी ने न सिर्फ एक एंबुलेंस का रास्ता साफ कराया, बल्कि लाखों लोगों के दिलों में सम्मान और गर्व की भावना भी जगा दी। शायद इसी वजह से सोशल मीडिया एक सुर में कह रहा है— सलाम है ऐसी पुलिस को।
