Woman Bhangra Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जबरदस्त डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला साड़ी और हाई हील्स पहनकर ऐसा एनर्जेटिक भांगड़ा करती नजर आ रही है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। आमतौर पर भांगड़ा को पंजाबी सूट या आरामदायक कपड़ों से जोड़ा जाता है, लेकिन इस वीडियो ने यह धारणा पूरी तरह तोड़ दी है।

कॉन्फिडेंस और एक्सप्रेशंस की यूजर्स ने की तारीफ

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने खूबसूरत काली साड़ी और पैरों में हाई हील्स पहने हुए है। जैसे ही म्यूजिक शुरू होता है, वह बिना किसी झिझक के डांस फ्लोर पर भांगड़ा के दमदार स्टेप्स करने लगती है। उसका एक अन्य युवक भी साथ देता है। महिला की बॉडी लैंग्वेज, कॉन्फिडेंस और एक्सप्रेशंस साफ दिखाते हैं कि डांस उसके लिए सिर्फ शौक नहीं, बल्कि जुनून है।

हाई हील्स में भांगड़ा करना आसान नहीं होता, लेकिन महिला की फुर्ती और बैलेंस देखकर लोग हैरान हैं। हर स्टेप में उसकी एनर्जी साफ झलकती है और ऐसा लगता है मानो वह पूरे फ्लोर को हिला रही हो। यही वजह है कि वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जयमाला के स्टेज पर दूल्हे की शरारत, दुल्हन से कर यह क्यूट डिमांड, Viral Video देख यूजर्स ने कहा – कितने प्यारे हैं यार दोनों

यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “मैडम ने तो भांगड़ा को नए लेवल पर पहुंचा दिया।” वहीं दूसरे ने कहा, “साड़ी और हील्स में इतनी एनर्जी, सलाम है।” कई लोगों ने इसे ‘पावरफुल परफॉर्मेंस’ बताया और महिला के आत्मविश्वास की सराहना की।

यहां देखें वायरल वीडियो –

कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि यह वीडियो महिलाओं के लिए एक मोटिवेशन है, जो यह दिखाता है कि उम्र, कपड़े या हालात किसी की टैलेंट को सीमित नहीं कर सकते। महिला ने यह साबित कर दिया कि अगर आत्मविश्वास हो, तो कोई भी मंच अपना बनाया जा सकता है।

चाशनी जैसी मीठी आवाज में गीता का उपदेश सुनाती रही शिक्षिका, मंत्रमुग्ध से सुनते रहे बच्चे, देखें Viral Video

आज के समय में सोशल मीडिया ऐसे ही टैलेंट को सामने लाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। यह वीडियो भी उसी का उदाहरण है, जहां एक आम महिला ने अपने डांस से लाखों लोगों का ध्यान खींच लिया। बिना किसी प्रोफेशनल स्टेज या लाइटिंग के, सिर्फ अपनी एनर्जी और हुनर के दम पर उसने लोगों का दिल जीत लिया।

कुल मिलाकर, साड़ी और हाई हील्स में किया गया यह भांगड़ा न सिर्फ मनोरंजन से भरपूर है, बल्कि यह आत्मविश्वास, जुनून और महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक बन गया है। शायद इसी वजह से यूजर्स एक सुर में कह रहे हैं—“मैडम ने तो फ्लोर ही हिला दिया!”