Women Dance Viral Video: लैला मैं लैला…गाने पर महिलाओं का जबरदस्त डांस वायरल हो रहा है। महिलाएं शादी में डांस कर रही थीं, इसी बीच लैला मैं लैला गाना बचा और फिर महिलाओं ने इस गाने पर जो धमाल मचाया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, हर तरफ इस वीडियो की धूम है। इसी बीच एक महिला गाना सुनते ही जोश में आ जाती है और ऐसा डांस करती है कि लोगों का मुंह खुला रह जाता है। महिला के डांस मूव देखकर हर कोई हैरान है, लोगों का कहना है कि आंटी जी जार रूकिए तो…।

शादी हुई, सुहागरात के अगले दिन रिसेप्शन के लिए तैयार होने पार्लर गई दुल्हन, लौटते वक्त आया बड़ा ट्विस्ट, देखता रह गया दूल्हा

आज के जमाने में सोशल मीडिया पर कब कौन सा गाना वायरल हो जाए पता नहीं चलता। जब से रील बनाने का चलन शुरू हुआ है तब से अलग-अलग भाषाओं, अलग-अलग देशों के नए गाने लगातार वायरल हो रहे हैं, जिस पर लाखों लोग रील बनाते हैं। इतना ही नहीं ये गाने अक्सर मांगलिकॉक कार्यक्रमों में भी बजाए जाते हैं। इन गानों पर लाखों लोग रील बनाते हैं और सोशल मीडिया पर धमाल मचाते। ऐसे ही एक महिला अब पुराने गाने पर डांस करती नजर आ रही है, महिला का डांस देखकर आप भी चौंक जाएंगे।

डांस मूव्स से आंटी ने खींचा सबका ध्यान

दरअसल, महिलाओं का बहुत सारा समय अपने परिवार, बच्चों, नौकरी में चला जाता है। अक्सर इसके अलावा उन्हें अपना समय बहुत कम मिलता है। इसमें भी कुछ महिलाएं किसी इवेंट में डांस कर अपना शौक पूरा कर लेती हैं। इस वायरल वीडियो में कुछ ऐसी महिलाएं हैं, जो ‘लैला मैं लैला’ गाने पर डांस कर रही हैं, जिनमें से एक आंटी ने सबका ध्यान खींचा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ महिलाएं एक शादी में डांस कर रही हैं और इस दौरान ‘लैला मैं लैला’ गाना बज रहा है तभी उनमें से एक महिला और भी जोश में डांस करने लगती है। इस वायरल मौके पर वह जो डांस स्टेप्स कर रही हैं उसे देखकर आसपास की अन्य महिलाएं भी हैरान हैं। उनका ये डांस इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @dipesh5923 पर शेयर किया गया है और इस वीडियो को 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज और आठ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही कई यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘इनकी जैसी सास होनी चाहिए’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस आंटी का तो समय हो गया होगा’। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आंटी सच में बहुत अच्छा डांस करती हैं’। वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘अच्छा डांस किया, लेकिन रुकिए आपक थक जाएंगी।’ खैर, आप भी आंटी की डांस देखिए औऱ बताइए कैसा लगा?

स्कूल के बाद गली में रोमांस कर था कपल, बॉलकनी से देखने वाले अंकल ने किया हैरान करने वाला काम, Video Viral