Chhath Ghaat Snake Video Viral: बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें देखा जा सकता था कि महिला जो पानी में छठ पूजा के लिए खड़ी है उसके पास सांप आ जाता है। हालांकि, जहरीले सांप करैत को देखकर वो डरती नहीं है और पानी में ही स्थिर खड़ी रहती है।
प्रसाद से भरे सूप में कोबरा सांप
वीडियो देखकर महिला के आस्था की लोगों ने खूब तारीफ की थी। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छठ पूजा के प्रसाद से भरे सूप में कोबरा सांप बैठा हुआ दिखाई दे रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि छठ घाट के किनारे प्रसाद से भरे सूप रखे हुए हैं। उन्हीं सूप में से एक में कोबरा दुबक कर बैठा हुआ है। वो अपनी जुबान निकाल रहा है। भूरे रंग का ये सांप नारियल के पास दुबका हुआ है, जिससे काफी ध्यान से देखने पर दिखाई दे रहा है। हालांकि, ये देखकर लोग डर नहीं रहे हैं।
वायरल वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि जिसका दिल सच्चा होता है और जो मन से व्रत करता है वो किसी से नहीं डरता। आज देख भी लिया। जय छठी मइया। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
महिला पानी में स्थिरता से खड़ी रहती है
गौरतलब है कि बीते दिनों भी छठ घाट पर सांप का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देखा गया गया था कि महिला पानी में हाथ में नारियल और दीप लेकर खड़ी है। तभी सांप आ जाता है। लेकिन महिला पानी में स्थिरता से खड़ी रहती है। वो हाथ से सांप को दूसरी ओर कर देती है।
वायरल वीडियो में लोग ये कहते भी सुनाई दे रहे थे कि सांप काटेगा नहीं वो बाहर आना चाह रहा है। वीडियो में आ रही आवाज से लग रहा था कि घटना बिहार के मिथिलांचल की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें