Funny Instagram Reels: सोशल मीडिया पर आए दिन कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो बहनें करची और चम्मच से डांडिया खेलती नजर आ रही हैं। डांडिया का यह अनोखा अंदाज पहले तो लोगों को खूब पसंद आया, लेकिन फिर जो हुआ, उसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पाए।
चोट लगने के बाद शुरू हुआ ‘महाभारत’
वायरल जिसे इंस्टाग्राम पर vairalzoneindia ने शेयर किया है में देखा जा सकता है कि बहनें घर में ही गरबा नाइट की तरह डांडिया डांस कर रही हैं, लेकिन उनके हाथों में डांडिया स्टिक की जगह करची और चम्मच हैं। शुरुआत में सब कुछ मजेदार और सिंक में चलता है, लेकिन तभी एक बहन से डांस करते-करते गलती हो जाती है और वह जोश में आकर दूसरी बहन के हाथ पर जोर से मार देती है।
वीडियो में दिखाया गया है कि चोट लगते ही दूसरी बहन का पारा चढ़ जाता है और वो अपने हाथ में रहे चम्मच से बहन पर अटैक कर देती है। देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो जाती है। यह देख यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज बटोर चुका है और लगातार वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस वीडियो को देखकर लोग गरबा और डांडिया फेस्टिवल के मजेदार और हल्के-फुल्के पल याद कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे साल का सबसे फनी डांडिया वीडियो तक करार दे दिया।
वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार टिप्पणी से भर दिया है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “डांस देखते ही देखते कुश्ती में बदल गया, इतनी हंसी आ रही कि क्याा कहूं।” दूसरे यूजर ने कहा कि पैदा यह दोनों कुश्ती करने के लिए हुई हैं, पर इन्हें मजबूरन गरबा करना पड़ रहा। तीसरे यूजर ने कहा, “हमें जबरदस्ती डांडिया खिलाया जा रहा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “डांडिया से सीधे महाभारत शुरू हो गया।”
गौरतलब है कि डांडिया और गरबा नाइट्स में जहां लोग संगीत और डांस का भरपूर आनंद लेते हैं। वहीं, ऐसे वायरल वीडियो इन पलों को और भी खास और मनोरंजक बना देते हैं।