Police Man Dance Viral Video: PSC स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उस वक्त माहौल पूरी तरह बदल गया, जब उत्तर प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर संदीप शर्मा ने मंच पर ऐसा जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दिया कि हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया। वर्दी में मंच पर थिरकते SI संदीप शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

पूरे आत्मविश्वास और एनर्जी के साथ किया डांस

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थापना दिवस समारोह के दौरान SI संदीप शर्मा पूरे आत्मविश्वास और एनर्जी के साथ ‘मस्तों का झुंड’ गाने पर डांस करना शुरू कर देते हैं। उनके स्टेप्स इतने सटीक और दमदार हैं कि वहां मौजूद अधिकारी, पुलिसकर्मी और दर्शक सभी हैरान रह जाते हैं। कार्यक्रम का माहौल औपचारिक होने के बावजूद उनका डांस इसे पूरी तरह उत्सव में बदल देता है।

सबसे खास बात यह है कि संदीप शर्मा की बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशंस किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं लगते। वर्दी में उनका यह अंदाज यह साबित करता है कि पुलिसकर्मी सिर्फ सख्त अनुशासन और ड्यूटी तक ही सीमित नहीं होते, बल्कि उनके अंदर भी कला और हुनर की कोई कमी नहीं होती।

चाशनी जैसी मीठी आवाज में गीता का उपदेश सुनाती रही शिक्षिका, मंत्रमुग्ध से सुनते रहे बच्चे, देखें Viral Video

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, देखते ही देखते वायरल हो गया। यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “वर्दी के पीछे भी एक कलाकार छुपा होता है।” वहीं दूसरे ने कहा, “ऐसे टैलेंटेड अफसर देखकर गर्व महसूस होता है।” कई लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

PSC स्थापना दिवस जैसे महत्वपूर्ण मौके पर इस तरह का परफॉर्मेंस यह संदेश देता है कि पुलिस बल सिर्फ कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के साथ भावनात्मक रूप से भी जुड़ा हुआ है। यह डांस परफॉर्मेंस कार्यक्रम की यादों को और खास बना गया।

जयमाला के स्टेज पर दूल्हे की शरारत, दुल्हन से कर यह क्यूट डिमांड, Viral Video देख यूजर्स ने कहा – कितने प्यारे हैं यार दोनों

आज के समय में जब सोशल मीडिया पर अक्सर पुलिस को लेकर सख्त छवि दिखाई जाती है, ऐसे वीडियो उस छवि को मानवीय रूप देते हैं। SI संदीप शर्मा का यह डांस युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन रहा है कि मेहनत और ड्यूटी के साथ अपने शौक और हुनर को भी जिंदा रखा जा सकता है।

कुल मिलाकर, PSC स्थापना दिवस 2025 पर SI संदीप शर्मा का यह शानदार डांस न सिर्फ कार्यक्रम की शान बना, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के दिल जीत गया। यही वजह है कि यूजर्स एक सुर में कह रहे हैं – वर्दी के साथ ऐसा अद्भुत हुनर वाकई काबिल-ए-तारीफ है।