रेलेवे स्टेशन, ट्रेन… हर जगह लोगों की भारी भीड़ है, कोई जगह खाली नहीं है। ऐसे में कोच के अंदर सीट का जुगाड़ हो जाना किसी जादू से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सीट के लिए अनोखा जुगाड़ लगा रहा है वह भी देसी तरीके से… अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल गया है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद मजेदार कमेंट कर रहे हैं औऱ जुगाड़ लगाने वाले शख्स के फैन हो गए हैं।

दरअसल, दीवाली के बाद छठ के पर्व की धूम है, शहरों में रहने वाले लोग अपने घरों की तरफ रुख कर रहे हैं। लोग किसी भी हाल में छठ का पर्व अपने परिवार के साथ मानना चाह रहे हैं, ऐसे में वे ट्रेन के बाथरूम में बैठकर, दरवाजे औऱ खिड़क पर लटक कर भी यात्रा करने को मजबूर हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि भारत के लोग वाकई जुगाड़ लगाने के मामले में कमाल करते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सीटों के बीच ऊपर खाली जगह में एक शख्स ने रस्सी से जुगाड़ लगाकर देसी स्टाइल में चारपाई ही बुन दी है। जिस पर कोई भी चादर डालकर आराम से लेटकर जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन में काफी भीड़ है, कई लोग खड़े हैं तो कुछ भीड़ में बैठे हुए हैं। सारी सीटें भरी हुई हैं, कहीं भी जगह खाली नहीं है। इसी बीच एक शख्स रस्सी लेता है औऱ दोनों सीटों के बीच बांधने लगता है। देखते ही देखते चारपाई की तरह सीट बनकर तैयार हो जाती है, जिसपर कोई भी बैठकर या लेटकर यात्रा कर सकता है।

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

वायरल वीडियो को देखने के बाद वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। लोगों का कहना है कि भारत के लोगों का वाकई जवाब नहीं है। जुगाड़ लगाने में भारतीय आगे हैं। इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है, लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारत का युवा इतना आत्मनिर्भर बन गया है कि ट्रेन में अपने सीट भी खुद बना रहा है।

देखें वायरल वीडियो-

o