स्टंट करने वालों युवकों पर पुलिस कार्रवाई की बात करती है। दिल्ली की सड़कों पर रात में इतने अपराध हो चुके हैं कि लोगों को रात के वक्त घर से निकलने में भी डर लगता है। हालांकि पुलिस लगातार दिल्ली वासियों को सुरक्षित माहौल देने का वादा करती है लेकिन दिल्ली की सडकों पर पुलिस की जिप्सी के सामने स्टंट करते युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस की जिप्सी सामने ही शख्स ने किया स्टंट

वीडियो में सड़क पर तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच एक युवक बाइक पर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। वीडियो रात के वक्त का है, सड़क पर ट्रैफिक भी है लेकिन इसी बीच बाइक पर सवार एक शख्स स्टंट करने लगता है। सामने पुलिस की जिप्सी भी सड़क पर दिखाई दे रही है लेकिन शख्स फिर भी नहीं रुका और स्टंट करते हुए पुलिस की जिप्सी से आगे निकल जाता है।

वायरल वीडियो पर उठे सवाल

सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो सामने आया तो लोगों सवाल करना शुरू कर दिया कि दिल्ली पुलिस के सामने ही जब कोई शख्स स्टंट कर रहा है और उसे रोका भी नहीं जा रहा तो दिल्ली कैसे सुरक्षित है? सोशल मीडिया यूजर्स इस पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं।

प्रशांत सोनी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सबसे बड़ा सवाल यह है कि PCR के बगल से गुजरने के बाद उसमें तैनात दिल्ली पुलिस के स्टाफ ने क्या किया? क्या PCR के स्टाफ ने आगे तैनात किसी पुलिस वैन पर अलर्ट मैसेज भेजा, ताकि इनको रोका या पकड़ा जा सके?’ एक अन्य ने लिखा, ‘दिल्ली पुलिस केवल अपनी जेबें भरने के लिए निर्दोष लोगों से खिलवाड़ कर सकती है। दिल्ली में कानून व्यवस्था सबसे खराब है।’

प्रभात दुबे ने लिखा, ‘ये पैरेंटिंग फेलियर का मामला ज्यादा हैं यदि PCR इसका पीछा करती तो ये जिस मुद्रा में दिख रहा है नर्कवासी हो जाता। फिर सवाल पुलिस से पूछने लगते कि क्या जरूरत थी दौड़ाने की?’ एक अन्य ने लिखा, ‘दिल्ली पुलिस अजीब है, दिल्ली में आधे इलाकों में फोन चोर इतने है कि जेब बचाना मुश्किल हो जाता है।’