हर मां अपने बच्चे को बहुत प्यार से पालती है और इस बात का ध्यान रखती है कि उसके बच्चे को किसी भी तरह की कोई तकलीफ ना हो। पशु – पक्षी हो या इंसान… हर कोई अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए सब कुछ कर जाता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा। जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है।

वायरल वीडियो में क्या है?

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा सारा सपने ही बच्चे को घोंसले से बाहर फेंक रही है। वह पहले अपनी चोंच से छोटे से बच्चे को मुंह में उठाती है और फेंकने के लिए आगे बढ़ जाती है। बच्चे को फेंकने का प्रयास करती मादा सारस कई बार असफल हो जाती है लेकिन आखिर में वहां बच्चे को घोंसले से बाहर फेंक ही देती है।

errifying Natur नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि उसमें दो और बच्चे बैठे हुए हैं। हालाकिं वायरल हो रहा वीडियो कब और कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स यही सवाल कर रहे हैं कि मादा सारस ने ऐसा क्यों किया है?

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

@ghamdbh123 नाम के एक यूजर ने कहा- कभी – कभी प्रकृति बहुत क्रूर व्यवहार करता है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मां सोच रही है नहीं, कि वह अभी उड़ नहीं सकती।’ शुभम नाम के एक यूजर ने लिखा,’ऐसे मां ईश्वर किसी को न दें।’ राजेंद्र नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि ऐसे क्यों किया? अपने बच्चे के साथ ऐसे कौन करता है? सूरज सिंह नाम के एक यूजर ने कहा- निर्दयी मां।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ शोधकर्ताओं ने 63 सारस घोंसलों में से नौ में इस तरह के व्यवहार को देखा है। जिसमें , नौ में से आठ बार सारस ने चूजे को मार डाला।