बेटियां पिता ही ऐसे ही लाडली नहीं होती हैं, वे अपने पिता को सबसे अधिक प्रेम करती हैं। पिता और बेटी की अलग ही बॉन्डिंग होती है, बेटियां अपने पति पर जान वारती हैं और पिता को तकलीफ में नहीं देखना चाहती हैं। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं ये आप इस वायरल वीडियो को देखकर समझ सकते हैं। वीडियो को देखने के बाद से आपके भी मुंह से शायद यही निकलेगा कि वाह पिता-बेटी का ये रिश्ता कितना प्यारा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता अपने बेटे औऱ बेटी के साथ एक गेम खेल रहे हैं। जिसमें पिता के हाथ पर मारना है। बेटा अपने पिता के हाथ पर मारता है बच्ची यह चुपचाप देख रही है और पिता को दर्द का महसूस कर रही है। वह दुखी हो रही है, इसके बाद पिता उसकी तरफ अपना हाथ बढ़ाते हैं कि ताकि बेटी उनके साथ पर मार सके। हालांकि बेटी जो करती है वह देखकर पिता भावुक हो जाते हैं।

13 साल पहले सांप के काटने से हुई थी मौत, परिवार ने गंगा में बहाया, अब लौटा जिंदा, बताया आखिर कैसे बची जान?

असल में बेटी अपने पिता के हाथ पर मारती नहीं है बल्कि प्यार से पिता के करीब जाती हैं और उनके हाथों को चूम लेती है, और गले लगा लेती है। उसे लगता है कि ऐसा करने से पिता का दर्द कम हो जाएगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसे दखने वाले लोग भी इमोशनल हो जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इसलिए बेटियां जरूरी होती हैं, उनका दिल कोमल होता है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि इसलिए पिता संतान के रूप में बेटी चाहते हैं।

छठ घाट पर बिछ़ड़ी एक्स गर्लफ्रेंड से हुआ सामना और फिर जो हुआ, हैरान रह गया शख्स, Viral Video में बताई पूरी कहानी