Elderly Husband Wife Viral Video: रिश्तों की कीमत क्या होती है यह हमें अपने बड़ों से सीखना चाहिए, उस दौर के लोग जब ना मोबाइल था ना ही सोशल मीडिया के चोचले ना ही कोई शो ऑफ। जब बिना कहे एक-दूसरे की मन की बात समझ लेना बेहद आसान होता था। कुछ दिनों पहले एक बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो वायरल हुआ था जब दादादी अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने गए थे वो भी पाई-पाई करके जोड़े गए कुछ चिल्लर पैसों के साथ। ऐसी ही एक दिल को छू लेने वाली कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वायरल वीडियो एक बुजुर्ग कपल का है जिसे देखने के बाद आंखों में आंसू आ सकते हैं। यह वायरल वीजियो बिहार के आरा, भोजपुर का है।
वायरल वीडियो में बुजुर्ग पति अपनी बीमार पत्नी को हिम्मत देते नजर आ रहे हैं। वे पत्नी का हाथ पकड़कर कान के पास जाकर धीरे से भोजपुरी भाषा में कह रहे हैं कि तोहरा एकदम कुछ ना होई, घबरा मत, तू ठीक हो जईबू… (तुम घबराओ मत, मैं हूं ना तुम्हें एकदम कुछ नहीं होगा, तुम एकदम ठीक हो जाओगी। दरअसल, पत्नी मेडिकॉन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ICU में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। लोग यह वीडियो देखने के बाद भावुक हो गए हैं और आज की जनरेशन को इस कपल से सीख लेने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया है, बता दें कि पति 75 और पत्नी 70 साल की हैं।
वायरल वीडियो के बारे में डॉ एसएम पाठक ने कहा है कि महिला ही हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें ICU में भर्ती किया गया। पति इस समय हर पल पत्नी के साथ रहे औऱ उन्हें हौसला देते रहे, यह देखकर कई लोग भावुक हो गए। कुछ लोगों ने इसे रिकॉर्ड कर लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। डॉक्टर ने आगे कहा कि महिला को ब्रेन इंफ्राक है, उनके शरीर में सोडियम और पोटेशियम की मात्रा भी कम थी। इसी वजह से वे बेहोश हो गईं थीं। अस्पताल उनकी सेवा में पूरी तरह लगा हुआ है, विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं, पूरी उम्मीद है कि वे जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएंगी और अपने पति के साथ घर जाएंगी।
यजूर ने कहा है- ऐसा प्यार…. ICU में पत्नी, पति हाथ पकड़कर बोले- मैं हूं ना, VIDEO: भोजपुर के अस्पताल से सामने आया इमोशनल वीडियो; पति 75 का, पत्नी 70 की… खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है।