सोशल मीडिया पर आएदिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर दिल दहल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों वायरल हो रहा है। वीडियो में हिरण सांप को चबाता दिख रहा है। हिरण जो शाकाहारी जानवार होता है उसके सांप को चबाने का वीडियो देखकर एक पल को दिल सहम जाता है।
घास समझ कर मुंह में दबा लिया सांप
वीडियो जिसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर Rainmaker1973 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, उसमें देखा जा सकता है कि हिरण खतरे से बेखौफ सांप को चबा रहा है। आठ सेकेंड के छोटे क्लिप में देखा जा सकता है कि हिरण जो खुले मैदान में घास चरने आया होगा, घास चरते-चरते वहां मौजूद सांप को भी घास समझ कर मुंह में दबा लेता है। फिर उसे चबाने लगता है। यहीं, पर वीडियो खत्म हो जाता है।
यह भी पढ़ें – शख्स ने खेल-खेल में दांतों में दबा लिया सांप का फन, फिर जो हुआ…, कमजोर दिल वाले ना देखें Viral Video
वीडियो ने एक्स यूजर्स को शॉक कर दिया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने हैरान होकर टिप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा, “हिरण कब से मांसाहारी हो गए। ये तो मैं पहली बार ही देख रहा। ये वाकई हैरान करने वाला है।”
यहां वायरल वीडियो देखें –
दूसरे यूजर ने लिखा, “जब तक कि यह AI न हो… मुझे नहीं पता था कि हिरण मांस खाते हैं।” तीसरे ने लिखा,”वे वास्तव में सर्वाहारी हैं। मैंने एक बार एक चिपमंक को साँप खाते हुए देखा था।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “यह कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो आप रोज़ देखते हों!”
यह भी पढ़ें – रसोई में छिपकर बैठा था जहरीला सांप, महिला के आने पर फैलाया फन और फिर…, Viral Video देख बढ़ जाएंगी धड़कनें
गौरतलब है कि बीते दिनों ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक शख्स सांप से खेलता दिख रहा था। शख्स सांप के फन को खेल खेल में अपनी दांतों से दबाया और फिर बड़े आराम से खड़ा हो गया।
हालांकि, सांप के मुंह में दांत चुभोने के बाद वो सांप को अपने दांतों से छोड़ता दिखता है। पर गुस्साया सांप फिर उसकी उंगलियों में दांत चुभा देता है। लेकिन इस हमले में उसे कुछ होता नहीं है। वो बिल्कुल सामान्य खड़ा दिखता है।