Mother Son Love Viral Video: भारतीय मां बहुत जुगाड़ू होती हैं। कहां और कैसे बचत करनी है उनको पता होता है। बचत के चक्कर में कई बार वो कुछ ऐसा कर देती हैं, जिसे देखकर हैरानी भी होती है और प्यार भी आता है। इंटरनेट पर इनदिनों इसी भावना का चरितार्थ करता हुआ वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया है।

मां ने बनाया देशी iPhone Pocket

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर by.gauravchauhan नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि कैसे उसकी मां ने उसके लिए मार्केट में हजारोंं में मिलने वाला ‘iPhone Pocket’ बनाया है, पर एक देशी टच के साथ। वीडियो में शख्स को एक क्रोशिया से बनाया गया, फोन कवर, जिसमें लटकाने के लिए एक लंबा स्ट्रैप भी लगा है को दिखाते हुए देखा गया है।

इंटरनेट पर छाया बर्फीले पहाड़ की ओर अकेले बढ़ते पेंगुइन का Video, इमोशनल कर देगी 19 साल पुराने क्लिप के पीछे की कहानी

वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स काला रंग का सफेद कवर जिसनें क्रोशिया का ही इस्तेमाल करके गुलाबी रंग का गुलाब फूल भी बनाया गया है को फ्लॉन्ट कर रहा है। शख्स ‘iPhone Pocket’ का जिक्र करते हुए बताया है कि उसकी मां जो कवर बनाया है वो कई गुणा बेहतर है। साथ ही वो मजाकिया अंदाज में यह कहता है कि अगर आईफोन वालों को यह आइडिया कॉपी करनी ही थी तो अच्छे से करते, उन्होंने यह कैसा डिजाइन बना दिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। असली वीडियो को 80 लाख से अधिक यूजर्स ने देखा है। वीडियो को लाखों यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स मां के आईफोन पॉकेट वर्जन की तारीफ करते दिख रहे हैं। साथ ही यूजर से मांग कर रहे हैं कि वो एक ऐसा कवर उनके लिए भी बनवा दे। कुछ यूजर्स ने तो इसे बढ़िया स्टार्टअप आइडिया बता दिया।

झरने के तेज बहाव में बहने लगा छोटा भाई, बचाने के लिए बड़ी बहन ने लगा दी जान की बाजी, हैरान कर रहा यह Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मुझे यह बहुत पसंद आया। यह बहुत प्यारा, उपयोगी और एकदम परफेक्ट है।” दूसरे यूजर ने कहा, “मुझे यह वाला भेजो, मुझे यह ही पसंद है, एप्पल वाला नहीं।” तीसरे यूजर ने कहा, “मुझे यह चाहिए, यह बहुत प्यारा है और अगर इसे मां ने बनाया है तो मैं इसे गर्व से इस्तेमाल करूंगा।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “लाओ अब इसे मुझे दे दो। आंटी जी को बोलो कि एक लड़की को यह बहुत पसंद आया है।” मम्मी का देसी आईफोन पॉकेट वर्जन आपको कैसा लगा कमेंट करके बताएं।