Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। वीडियो में एक शख्स को फन फैलाए नागराज के साथ खतरनाक स्टंट करते देखा जा सकता है। सबसे हैरानी की बात तो यह रही कि नाग बार-बार अटैक कर रहा था, फिर भी शख्स ने बिना डरे उसके पास जाकर ऐसा काम कर दिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
नाग कर रहा था बार-बार अटैक
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर amitha_nair_2001 ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि नागराज पूरी तरह से फन फैलाए बैठा है और बार-बार हमला कर रहा है। आमतौर पर लोग ऐसे नजारे देखकर दूर भागते हैं, लेकिन इस शख्स ने हिम्मत दिखाते हुए नागराज को किस कर लिया। यह नजारा इतना खतरनाक था कि वीडियो देखने वालों की सांसें थम गईं।
वीडियो में दिखाया गया है कि कोबरा शख्स को पास आता देख आक्रामक हो रहा है और उस पर अटैक कर रहा है। हालांकि, शख्स उसका ध्यान भटकाने और उसे शांत करने में कामयाब रहता है और फिर वो उसके फन के पास अपना सिर लेकर जाता है और उसे चूम लेता है। वो भी एक नहीं दो-दो बार।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, कमेंट सेक्शन में लोगों के प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “ये लोग जान की परवाह नहीं करते।” तो वहीं एक यूजर ने कहा, “भाई, ये स्टंट नहीं पागलपन है।” कई लोग ऐसे खतरनाक स्टंट्स को बढ़ावा न देने की सलाह भी दे रहे हैं। वहीं, एक टिप्पणी में लिखा था, “बड़े खतरनाक लोग हैं भाई।”
वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर रिएक्ट कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स भी बनने लगे हैं और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि इंटरनेट पर अक्सर सांप से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं।
बीते दिनों एक वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर social_sandesh1 ने पोस्ट किया है में नजर आता है कि डरा-सहमा लड़का जमीन पर लेटा हुआ है और उसके टी-शर्ट के अंदर सांप है। सांप की पूंछ उसके गले के पास दिखाई पड़ रहा है। जबकि अन्य लोग हाथ में छड़ी लिए सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।