Bride Groom Viral Video: शादी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ पल ऐसे होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही क्यूट और रोमांटिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जयमाला के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की नोकझोंक और प्यार भरी शरारत लोगों को खूब पसंद आ रही है।

दूल्हे का डिमांड सुनकर शर्मा गई दुल्हन

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला की रस्म चल रही होती है। दुल्हन हाथ में वरमाला लिए दूल्हे के सामने खड़ी होती है, लेकिन तभी दूल्हा कुछ ऐसा कर देता है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती। दूल्हा मुस्कुराते हुए दुल्हन से वरमाला पहनाने से पहले किस की डिमांड कर देता है। पहले तो दुल्हन थोड़ी शरमाती है, आसपास खड़े लोग हंसने लगते हैं और माहौल पूरी तरह खुशनुमा हो जाता है।

कुछ सेकंड की झिझक के बाद दुल्हन आखिरकार दूल्हे को किस देती है। इसके बाद जो होता है, वही इस वीडियो को खास बना देता है। किस मिलते ही दूल्हा पूरे रोमांटिक अंदाज में सबके सामने घुटनों पर बैठ जाता है और बेहद सम्मान और प्यार के साथ दुल्हन से जयमाला पहनता है। यह नजारा देखकर वहां मौजूद मेहमान तालियां बजाने लगते हैं।

जब बहन ने भाई को दिलाई उसकी ड्रीम बाइक, 2.25 लाख है शुरुआती कीमत; भावुक कर देगा वायरल वीडियो

इस प्यारे से पल को किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स के साथ यूजर्स इस कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा प्यार हर शादी में देखने को नहीं मिलता।” वहीं दूसरे ने कहा, “दोनों कितने प्यारे हैं, नजर न लगे।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

कई लोगों ने दूल्हे की शरारत को क्यूट बताया तो कुछ ने इसे मॉडर्न वेडिंग का खूबसूरत उदाहरण कहा। हालांकि कुछ यूजर्स ने इसे निजी पल बताया, लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए यह वीडियो प्यार, सम्मान और मस्ती का शानदार मेल बन गया।

काम से जैसे ही घर लौटे पिता, बेटियों ने दिया इतना प्यारा सरप्राइज, थकान हुई छू मंतर, खिल गया चेहरा; आप भी देखें वीडियो

आज के दौर में जब शादियां अक्सर दिखावे तक सीमित हो जाती हैं, ऐसे छोटे-छोटे पल रिश्तों की सच्ची भावना को सामने लाते हैं। यह वायरल वीडियो साबित करता है कि शादी सिर्फ रस्मों का नाम नहीं, बल्कि दो लोगों के बीच के भरोसे, दोस्ती और प्यार का जश्न है।

कुल मिलाकर, जयमाला के स्टेज पर दूल्हे की यह शरारत और दुल्हन की मुस्कान लोगों के लिए एक यादगार और दिल खुश कर देने वाला पल बन गई, जिसे देखकर हर कोई बस यही कह रहा है – कितने प्यारे हैं यार दोनों!