Wholesome Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों की आंखें नम कर दी हैं। यह वीडियो एक दादी और उनके पोते की खास बॉन्डिंग को दिखाता है, जिसमें पोते ने अपनी दादी को जन्मदिन पर ऐसा तोहफा दिया, जिसकी उन्होंने शायद कभी कल्पना भी नहीं की होगी।
दादी की खुशी देख गदगद हुए यूजर्स
एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पोता अपनी दादी को उनकी जिंदगी की पहली हवाई यात्रा पर ले जाता है। उम्र के इस पड़ाव पर पहली बार फ्लाइट में बैठना दादी के लिए बेहद भावुक पल था। उनके चेहरे पर डर, हैरानी और खुशी—तीनों भाव एक साथ नजर आते हैं।
हालांकि, फ्लाइट में मौजूद एयर होस्टेस उनका बड़े ही स्नेह और सम्मान के साथ स्वागत करती हैं। साथ ही उनके लिए रिफ्रेशमेंट के साथ ही हैंडरिटेन नोट लेकर आती है, जिसमें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं होती है। वो अम्मा से यह भी पूछती हैं कि क्या उन्हें प्लेन के भीतर अच्छा लग रहा है।
रफ्तार के बीच हुआ प्यार का इजहार! बाइकर ने दोस्तों के संग रचा ऐसा ‘इमोशनल’ ड्रामा, Video देख आप भी कहेंगे- ‘किस्मत वाली है’
एयरलाइन स्टाफ का यह अपनापन देखकर दादी का संकोच धीरे-धीरे मुस्कान में बदल जाता है। वीडियो में दादी अपने पोते और केबिन क्रू को बार-बार आशीर्वाद देती नजर आती हैं। पोते के लिए यह पल बेहद खास होता है—क्योंकि उसने अपनी मेहनत और प्यार से दादी का सपना पूरा किया। यह सिर्फ एक हवाई यात्रा नहीं थी, बल्कि प्यार, सम्मान और रिश्तों की ऊंची उड़ान थी।
यहां देखें वायरल वीडियो –
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार एविएशन सेक्टर से कुछ अच्छी खबर आई है, इतने ज़्यादा महाकुंभ हवाई किराए, इंडिगो की गड़बड़ी, एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट द्वारा यात्री पर हमला, एयर इंडिया द्वारा खाना बदलना और यात्री को कानूनी कार्रवाई की धमकी देने के बाद।”
दूसरे यूजर ने कहा, “अब यह वीडियो कुछ ऐसा है जिसे हम देखना चाहते हैं। वाकई बेहद प्यारा वीडियो।” एक अन्य टिप्प्णी में लिखा था, “पोते ने सच में दादी को बहुत प्यारा सरप्राइज दिया।” कई यूजर्स ने एयर होस्टेस और फ्लाइट क्रू की संवेदनशीलता की भी जमकर तारीफ की है।
यह वायरल वीडियो हमें याद दिलाता है कि खुशियां महंगे तोहफों से नहीं, बल्कि अपनों के लिए समय निकालने और उन्हें सम्मान देने से मिलती हैं। दादी की आंखों की चमक और पोते का स्नेह—यही इस वीडियो की सबसे बड़ी खूबसूरती है।
