Funny Viral Video: मां तो मां ही होती है। बच्चों पर कोई खतरा आए तो वो सामने वाले से भिड़ जाती है। इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवती बतख के बच्चे को उठाने की कोशिश करती है, लेकिन मां बतख उस पर अटैक कर देती है। मां बतख का रिएक्शन देखकर लोग हैरान भी हैं और हंसते-हंसते लोटपोट भी हो रहे हैं।
बतख ने युवती पर कर दिया अटैक
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर smile_connection_ ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि एक तालाब के किनारे बतख अपने बच्चों के साथ घूम रही है। तभी वो पानी में जाने लगती है। इस बीच एक युवती आती है और मजाक-मजाक में बतख के एक छोटे बच्चे को उठाने लगती है। उसका इरादा जो भी रहा हो, लेकिन मां बतख को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई।
जैसे ही युवती बच्चे को हाथ में उठाती है, वैसे ही मां बतख तेजी से उसकी ओर दौड़ती है और उस पर जोरदार अटैक कर देती है। युवती घबराकर बच्चे को छोड़ती है और वहां से भाग खड़ी होती है। वीडियो में मां बतख का गुस्सा और अपने बच्चों के लिए उसका प्यार साफ झलकता है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। यूजर्स इसे देखकर खूब हंस रहे हैं और साथ ही मां के प्यार की भी तारीफ कर रहे हैं। वाकई, यह वीडियो हंसी और इमोशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “भूल गई थी क्या???? साथ में मां है।” दूसरे यूजर ने कहा, “मां तो मां ही होती है। अपने बच्चों के लिए हमेशा निडर और लड़ने को तैयार।” तीसरे यूजर ने कहा, “इस दुनिया में सबसे बड़ी योद्धा मां होती है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मां ने बच्चा चोर को बिल्कुल ठीक सबक सिखाया।”