Funny Video Viral: सोशल मीडिया पर अक्सर हंसी मजाक वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो यूजर्स को उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ पल के लिए हंसी का डोज देते हैं। इन वीडियो को यूजर्स काफी पसंद करते हैं और यही वजह है कि ऐसे वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद कुछ ही घंटों में वायरल हो जाते हैं। इनदिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स लोटपोट हो रहे हैं।

प्लेट समझकर धो डाली रोटी

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि एक विदेशी पर्यटक ने बाजरे की रोटी को खाने का प्लेट समझ कर धो दिया। पर्यटक जिसे बाजरे की रोटी और सब्जी खाने के लिए दी गई थी, वो केवल सब्जी खा लेता है और फिर पास रखे जग से पानी उढेल कर रोटी को धोना शुरू कर देता है। ठीक वैसे ही जैसे वो कोई खाने की प्लेट धो रहा हो।

फैंसी ड्रेस कंपीटीशन में छत्रपति शिवाजी बना दिव्यांग बच्चा, स्टेज पर यूं मां का हाथ थामकर चला, Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि पर्यटक को ऐसा करता देख एक आदमी उसे रोकता है और कहता है कि यह थाली नहीं है, रोटी है। उसे धोना नहीं, बल्की जो सब्जी मिली थी उसके साथ खाना था। यह सुनकर पर्यटक चौंक जाता है और रोटी को पानी से धोना बंद करके उसके बड़ी हैरानी से उलट-पलट कर देखने लगता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने हैरान होते हुए टिप्पणी दी है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बचपन में मैं भी आइसक्रीम की कोन को कप ही समझता था।” दूसरे यूजर ने कहा, “ये तो कमाल हो गया! विदेशी को कोई तो समझाओ बाजरे की रोटी धोने की नहीं तोड़कर खाने की चीज हैं।”

दुल्हनिया की मांग में सिंदूर भरने के बाद दूल्हे किया यह क्यूट काम, Viral Video देख यूजर्स बोले – भाई ने मोमेंट को जीवनभर के लिए यादगार बना दिया

तीसरे यूजर ने लिखा, “ये कहानी हमने बचपन में दादी से बहुत बार सुनी है, अंतर केवल इतना है कि रोटी बाजरे की नहीं बल्कि मड़ुवे की होती थी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “गलती परोसने वाले की है, समझाना चाहिए था कि इसको कैसे खाते हैं। कोई भी अनजान व्यक्ति गलती कर सकता है। ये हंसी के पात्र नहीं हैं।” बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स फनी कमेंट कर रहे हैं। कुल मिलाकर वीडियो ने एक हल्का-फुल्का खुशनुमा माहौल बना दिया है।