Father-Daughter Viral Video: कहते हैं एक पिता अपनी बेटी की आंखों में आंसू कभी नहीं देख सकता। वो बिटिया की खुश के लिए कुछ भी करने को राजी रहता है। उसकी कोशिश बस यही रहती है कि उसकी बेटी के चेहरे पर स्माइल रहे। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो यह साबित करता है कि पिता अपनी संतान की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

बेटी के खुश करने की कोशिश करते दिखे पिता

वीडियो एक अस्पताल का है, जहां एक मासूम बच्ची भर्ती है, लेकिन उसके पिता ने अपनी सूझबूझ और प्यार से अस्पताल के उस सफेद कमरे को खुशियों के ठिकाने में बदल दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के बेड पर लेटी बच्ची ड्रिप या अन्य चिकित्सा उपकरणों के कारण काफी बोर और सुस्त नजर आ रही थी। अपनी लाडली को इस हाल में देख पिता से रहा नहीं गया।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ‘नागिन डांस’: रील के चक्कर में 2 लड़कियों ने बीच सड़क पर लगाई जान की बाजी, Video देख भड़के लोग

वीडियो में दिखाया गया है कि उन्होंने बेटी का मन बहलाने के लिए बुलबुले उड़ाना शुरू कर दिया। इस काम में उन्होंने अपनी बेटी को भी शामिल कर लिया। बुलबुले उड़ाने के दौरान बच्ची भी हंसती नजर आ रही है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

जैसे ही यह वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर साझा किया गया, प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा: “अस्पताल की दवाइयों से ज्यादा असर इस पिता के प्यार का होगा। वाकई, पिता दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा होता है।” दूसरे कमेंट में लिखा था – “इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया। बचपन में मेरे पिता भी मेरे लिए ऐसे ही किया करते थे।”

‘मर्दों को भी दर्द होता है…’ मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर बिलखते शख्स का Video वायरल, रूह कंपा देगी यह खामोश चीख

बहरहाल, वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और लोग इसे ‘बेस्ट वीडियो ऑफ द ईयर’ बता रहे हैं। डॉक्टरों का भी मानना है कि अस्पताल में भर्ती बच्चों के लिए सकारात्मक माहौल और परिवार का साथ दवाइयों जितनी ही तेजी से असर करता है। इस पिता ने न केवल अपनी बेटी की बोरियत दूर की, बल्कि उसे बीमारी से लड़ने की मानसिक शक्ति भी दी।