Gudda Gudiya ki Shaadi Viral Video: आज के डिजिटल युग में जहां बच्चे मोबाइल और वीडियो गेम्स में खोए रहते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने हमें उस दौर की याद दिला दी है जब खुशियां छोटी-छोटी चीजों में बसी होती थीं। इन दिनों इंटरनेट पर ‘गुड्डे-गुड़िया की शादी’ का एक ऐसा वीडियो धूम मचा रहा है, जिसने न केवल 90 के दशक के बच्चों (90s Kids) की यादें ताजा कर दी हैं, बल्कि भव्यता के मामले में बड़े-बड़े शादियों के सेलिब्रेशन को भी पीछे छोड़ दिया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि इसमें केवल गुड्डे और गुड़िया के फेरे ही नहीं कराए गए, बल्कि शादी की हर एक रस्म को पूरी शिद्दत के साथ निभाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे परिवार के सदस्यों ने मिलकर गुड़िया की ‘हल्दी’ की रस्म अदा की, छोटी-छोटी हथेलियों पर ‘मेहंदी’ लगाई और बाकायदा ‘संगीत और रिसेप्शन’ का आयोजन भी किया गया।

“मैडम, मेरी बेटी को मत मारिए…”, क्लास में बिटिया के लिए पिता की गुहार सुन भावुक हुए दूसरे बच्चे, आंखें नम कर रहा Viral Video

गुड़िया को लाल सुर्ख जोड़े में सजाया गया था, तो वहीं गुड्डा भी शेरवानी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहा था। वीडियो यहीं खत्म नहीं होता! शादी के बाद एक शानदार ‘रिसेप्शन’ भी दिया गया, जहां मेहमानों के लिए खाने का भी प्रबंध किया गया। शादी में आए ‘बाराती’ (खिलौने और घर के बच्चे व बड़े भी) बाकायदा गानों की धुन पर नाचते हुए नजर आए। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है कि कैसे एक परिवार ने अपने बचपन के खेल को इतने जीवंत और भव्य तरीके से दुनिया के सामने पेश किया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो shyamli__kashyap नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जो अब आग की तरह फैल रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया, मुझे याद है कैसे हम अपनी गुड़िया की विदाई पर सच में रो देते थे।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “आजकल की शादियों से ज्यादा सुकून इस छोटे से सेलिब्रेशन में दिख रहा है। यह सिर्फ खेल नहीं, हमारे इमोशन्स हैं।”

मरीज की जान बचाने के लिए ‘ढाल’ बन गई महिला पुलिसकर्मी, एंबुलेंस का रास्ता कराया क्लियर, Viral Video देख सलाम कर रहा सोशल मीडिया

बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक हजारों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो ने 90 के दशक के बच्चों की यादों को ताजा कर दिया है, वो भी मॉर्डन ट्विस्ट के साथ। क्या आपने भी बचपन में इस तक अपने गुड्डे और गुड़िया की शादी कराई है, कमेंट करके बताएं।