Elderly Couple Viral Video: सच्चे प्यार की कोई उम्र नहीं होती और इस बात को साबित किया है हाल ही में वायरल हुए एक बुजुर्ग जोड़े के वीडियो ने। जब उम्र के इस पड़ाव पर लोग अक्सर उत्साह खो देते हैं, तब एक दादाजी ने अपनी पत्नी (दादी) के जन्मदिन को इतना खास बना दिया कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सोशल मीडिया पर लोग इस ‘क्यूट कपल’ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
पति से सरप्राइज पाकर रह गईं हैरान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दादाजी अपनी पत्नी का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। वीडियो की शुरुआत दादा जी की एंट्री से होती है, जिनके हाथों में बर्थडे केक होता है। वो केक लेकर धीरे-धीरे अपनी पत्नी की ओर बढ़ते हैं। केक देखकर वो हैरान रह जाती हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि सुखद आश्चर्य के भाव के साथ दादी कैंडल बुझाकर केक काटती हैं और दादा जी खिलाती हैं। वीडियो का सबसे प्यारा मोमेंट तब आता है जब दादा जी उन्हें गिफ्ट में लिपस्टिक और मिरर देते हैं। पति द्वारा मिले इस गिफ्ट ने दादी जी को काफी खुश कर दिया।
वीडियो के आखिर में दादी को लिपस्टिक लगाते और दादा जी को उनके लिए मिरर पकड़े हुए देखा जा सकता है। एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग भावुक हो रहे हैं और इस जोड़े को आशीर्वाद दे रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक यूजर ने लिखा : “आजकल के युवाओं को इनसे सीखना चाहिए कि प्यार को उम्र भर कैसे जवां रखा जाता है।” दूसरा कमेंट: “दादाजी का लिपस्टिक गिफ्ट करना बताता है कि वो आज भी अपनी पत्नी की छोटी-छोटी खुशियों का ख्याल रखते हैं। बेहद खूबसूरत!” एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – या तो ऐसा ही हमसफर चाहिए या फिर कोई नहीं चाहिए। लोग इस वीडियो को #RelationshipGoals और #TrueLove के साथ जमकर शेयर कर रहे हैं।
विशेषज्ञ कहते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ साथी का साथ और ऐसे छोटे-छोटे सरप्राइज मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के लिए रामबाण का काम करते हैं। यह वीडियो न केवल मनोरंजन है, बल्कि एक मैसेज भी है कि खुश रहने के लिए बस एक-दूसरे का साथ और थोड़ा सा प्रयास काफी है।
