Wedding Viral Video: भारतीय शादियों में ग्रैंड एंट्री का चलन लगातार बढ़ रहा है। हर जोड़ा चाहता है कि उसका खास दिन कुछ हटकर और यादगार बने। इसी कोशिश में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां दूल्हा-दुल्हन की शानदार एंट्री अचानक खतरे में बदल जाती है।

हादसे के बाद मच गई अफरा-तफरी

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा गया कि दूल्हा और दुल्हन आतिशबाजी के बीच एक ऊंची ट्रॉली पर खड़े होकर मंच की ओर बढ़ रहे थे। चारों तरफ लाइट्स जल रही थीं, मेहमान खुश होकर इस भव्य एंट्री का स्वागत कर रहे थे। सब कुछ खूबसूरत लग रहा था, लेकिन जैसे ही ट्रॉली थोड़ी नीचे आई, उसकी हार्नेस अचानक टूट गई।

‘घर से जाते ही सिंदूर मिटा दिया…’, दूसरी शादी करते हुए पकड़े गए शख्स ने पहली पत्नी पर लगाए आरोप, देखें Viral Video

वीडियो में दिखाया गया है कि हार्नेस टूटने के बाद ट्रॉली पलट जाती और दूल्हा-दुल्हन नीचे गिर जाते हैं। यह देखकर मेहमान घबरा गए और तुरंत दौड़कर दूल्हा-दुल्हन को संभालने की कोशिश करने लगे। सौभाग्य से किसी को भारी चोट नहीं आई, लेकिन मौके पर अच्छा-खासा हड़कंप जरूर मच गया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बारिश शुरू हो गई। कई लोगों ने कहा कि पहले के जमाने की सीधी-सादी शादियां ही अच्छी थीं, जहां दिखावे और जोखिम भरी एंट्री का कोई नाम निशान नहीं था। कुछ यूजर्स ने इसे अनावश्यक स्टंट बताया और कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में लोग अपनी सुरक्षा तक भूल जाते हैं।

बड़े प्यार से दूल्हे को पहनाई जयमाला, कुछ ही पल बाद देखा कुछ ऐसा शादी से कर दिया मना, बिना दुल्हन के ही लौटी बारात

वहीं, कुछ लोगों ने आयोजकों को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ऐसे सेटअप की जांच ठीक से नहीं होती, जिससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है। स्पष्ट है कि आजकल शादियों को सिनेमैटिक बनाने की होड़ में अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिन्हें आसानी से टाला जा सकता था। विशेषज्ञों का मानना है कि कई बार इन सेटअप्स को बनाने वाले लोग प्रशिक्षित नहीं होते या सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर दी जाती है। ऐसे में दूल्हा-दुल्हन के लिए जोखिम और भी बढ़ जाता है।

यह वायरल वीडियो फिर याद दिलाता है कि शादी का असली मकसद खुशियां बांटना है, न कि खतरनाक प्रयोग करना। एक सरल और सुरक्षित एंट्री हमेशा किसी भी जोखिम भरी भव्यता से बेहतर होती है। आखिरकार, शादी यादगार होनी चाहिए—न कि डराने वाली।