बीते सप्ताह मदर्स डे (14 मई) पर हजारों बेटों ने इसे अलग-अलग ढंग से मनाया। किसी ने प्लेकार्ड के जरिए तो किसी ने दिवार पर लिखकर मां के प्रति अपने स्नेह का इजहार किया। कई बच्चों ने मदर डे मनाने के लिए किसी और तरीके का ही इस्तेमाल किया। ऐसे में एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट यूट्यूब पर बहुत वायरल हो रहा है। जिसे 14 मई, 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। वीडियो में एक बेटा मां के साथ प्रेंक करता नजर आ रहा है। इसके लिए बेटा नर्फ गन का इस्तेमाल करता है। नर्फ गन से जैसी ही गोली चलती है वो सीधे मां के मुंह में जाकर लगती है। इसकी बाद मां बेटे एक दूसरे को देखकर हंसते हैं।
वीडियो यूजर्स बहुत पंसद कर रहे हैं और वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं। वीडियो में सबसे खास हिस्सा गोली लगने के बाद मां का रिएक्शन है जिसमें वो एकदम से हंसने लग जाती हैं। वीडियो अपलोड किए जाने के बाद से अबतक इसे चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि दो हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है।

