पिछले दिनों चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण गुजरात और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी। राजस्थान में भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। लोगों से सतर्क रहने और बेवजह बाहर ना निकलने की अपील की गई थी। इसी बीच उफनती नदी पर सड़क को पार करते तीन युवकों का वीडियो सामने आया है।

बाइक से उफनती नदी को किया पार

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर बैठकर तीन लोग उफनती नदी को पार करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो राजस्थान के राजसमंद जिले का है। तीन युवक मस्तमौला अंदाज में बाइक से नदी को पार कर रहे हैं, जबकि किनारे पर दो पुलिसकर्मी खड़े हैं। जैसे ही युवक किनारे पहुँचते हैं, पुलिसकर्मी उनका स्वागत थप्पड़ों से करते हैं।

पुलिसकर्मी ने जड़ा थप्पड़ तो सवाल उठाने लगे लोग

जिस तरह युवक नदी पार कर रहे थे, इससे उनकी जान को खतरा था। ऐसे में जब वह किनारे पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उनपर थप्पड़ बरसा दिए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को हाथ उठाने का अधिकार किसने दिया? तो वहीं कुछ का कहना है कि अपनी जान जोखिम में डाल रहे इन युवकों और थप्पड़ बरसाने चाहिए थे।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा, “दो तीन इंच पानी के बहाव को पार करना भी जोखिम भरा होता है, उन्हें सही इलाज मिला। मैंने ऐसे कई वीडियो देखे हैं, यहां तक ​​​​कि पानी के बहाव के साथ बड़े वाहन भी बह जाते हैं।” @red_sapphire1 यूजर ने लिखा, “पुलिस वालों ने सही किया, अगर इन्हें कुछ हो जाता तो कहा जाता कि पुलिस और सरकार निकम्मी है। जब रोड बंद है तो उसे पार करने की क्या जरूरत थी?”

@HansrajGurjarR यूजर ने लिखा, “बिलकुल पुलिस ने ठीक किया, अपनी जान जोखिम में डालने से दूर रहो और सहयोग करो, लापरवाही और हवाबाजी नहीं।” @kaushlendr29feb यूजर ने लिखा कि अब इंस्टैंट नूडल्स ही नहीं, बल्कि इंस्टैंट सबक भी सिखाये जाने की जरूरत है। एक यूजर ने लिखा, “इन पुलिसकर्मियों को आखिर इस तरह हाथ उठाने के आदेश निकाले हैं क्या..? किसी को बिना पूछे इस तरह से हाथ उठाना कहाँ तक सही है?”