Child Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह पा रहे। इस वीडियो में एक नन्हा भक्त भगवान जगन्नाथ के भजन पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है। बच्चे की मासूमियत, सच्ची भक्ति और बेफिक्र अंदाज ने इंटरनेट का दिल जीत लिया है।
बच्चे के डांस ने किया मंत्रमुग्ध
वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में देखा जा सकता है कि जैसे ही भगवान जगन्नाथ का भजन बजता है, बच्चा पूरे मन से उसमें डूब जाता है। न कोई सीखा हुआ स्टेप, न कोई दिखावा—बस सहज भाव, ताल पर हिलते कदम और चेहरे पर सच्ची खुशी। कभी वह दोनों हाथ जोड़कर झूमता है, तो कभी ताल के साथ उछलता-कूदता नजर आता है। यही बेफिक्री और पवित्र भाव इस वीडियो को खास बना देते हैं।
इस वीडियो को देखने वालों का कहना है कि बच्चे की भक्ति में किसी तरह का अभिनय नहीं, बल्कि दिल से निकली श्रद्धा झलकती है। शायद यही वजह है कि यह क्लिप अब तक लाखों बार देखी जा चुकी है और तेजी से शेयर की जा रही है। लोग इसे “शुद्ध भक्ति” और “दिल को सुकून देने वाला पल” बता रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कोई लिख रहा है, “ऐसी भक्ति ही असली भक्ति है”, तो कोई कह रहा है, “भगवान जगन्नाथ की कृपा इस बच्चे पर बनी रहे।” कई लोग मानते हैं कि बच्चों की भक्ति में एक अलग ही एनर्जी और पवित्रता होती है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है।
धार्मिक जानकारों के अनुसार, भक्ति की सबसे सुंदर अवस्था वही होती है, जब मन पूरी तरह निर्मल हो। बच्चे का यह डांस उसी निर्मल भाव को दर्शाता है, जहां न कोई स्वार्थ है और न कोई अपेक्षा—बस अपने आराध्य के प्रति प्रेम और समर्पण।
कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो हमें याद दिलाता है कि भक्ति का मतलब बड़े-बड़े कर्मकांड नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा भाव होता है। नन्हे भक्त की यह मासूम कोशिश न सिर्फ लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर रही है, बल्कि जीवन की भागदौड़ में एक पल का सुकून भी दे रही है।
