बच्चों की पढ़ाई पर अभिभावक लाखों खर्च करते हैं। अच्छे स्कूल से लेकर अच्छी कोचिंग तक में दाखिला कराते हैं, ताकि बच्चें पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन करें और जो सपने वो खुद पूरा नहीं कर पाए वो उनके बच्चे पूरा कर दें।
हालांकि, इन दिनों एक ऐसा वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर चिंता होती है। वायरल वीडियो में दो स्कूली छात्र कोचिंग में क्लास के अंदर जमकर मारपीट करते दिख रहे हैं। छात्र एक-दूसरे पर चप्पल और लात-घूसे बरसाते दिख रहे हैं।
छात्रों से खचाखच भरे क्लास में ये सब हो रहा है, लेकिन सब तमाशबीन बनकर मारपीट देख रहे हैं। घर के कलेश ने अपने एक्स अकाउंट से पूरी घटना का वीडियो साझा किया है।
वीडियो में दिख रहा है, दो छात्र एक दूसरे को बेंच पर लेटा कर कभी चप्पल तो कभी लास घूंसे से मार रहे हैं। दोनों में से कभी कोई भारी पड़ रहा तो कभी कोई। इधर क्लास में मौजूद छात्र बजाय उन्हें रोकने के खड़े-खड़े मौज लेते दिख रहे हैं। वीडियो में ये साफ सुना जा सकता है कि एक छात्र कह रहा है, “अरे WWE चल रहा है”।
इधर, वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन आए हैं। कोई चिंतित है तो कोई फनी कमेंट कर रहा है। हालांकि वीडियो किस संस्थान का है इस बात की जानकारी वीडियो में नहीं दी गई है।
एक यूजर ने लिखा, “ये छात्र ग़लत जगह पर हैं। उन्हें आईआईटी कोचिंग के बजाय बॉक्सिंग इंस्टीट्यूट में भेजा जाए! इतनी कम उम्र में लड़का जिस सटीकता से हिट कर रहा है, वह जरूर भारत को मेडल दिलाएगा!”
दूसरे ने लिखा, “भाई यार कोचिंग इंस्टीट्यूट में सिलेबस के साथ ‘एक्शन सीन’ भी चल रहे हैं! अब तो एडमिशन फीस के साथ पॉपकॉर्न भी लेना पड़ेगा!.” तीसरे ने लिखा, “अरे भाई ये होता है कलेश, मजा आ गया.”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “कोचिंग में तो ऐसा हमेशा होता रहता है लेकिन मजे की बात ये होती है कि उसको छुड़ाने कोई नहीं जाता..सभी दूर से देख मजे लेते हैं.”