Viral Mala Wali: उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में इंदौर से माला बेचने के लिए आई मोनालिसा अब महाकुंभ छोड़कर जाने की तैयारी में हैं। अपनी खूबसूरती के कारण वायरल हुई मोनालिसा के लिए उसकी खूबसूरती आफत बन गई है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उससे बात करने और उसके साथ फोटो-वीडियो बानाने के लिए कई लोग उसे ढूंढ रहे हैं, जिस कारण वो अब परेशान हो गई है।

महाकुंभ छोड़ने की तैयारी में है मोनालिसा

मोनालिसा ने न्यूज चैनल एबीपी से बातचीत के दौरान दावा किया कि उसकी जान को खतरा है। उसने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने बातचीत के दौरान ये तक कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेले में भीड़ का दबाव बढ़ गया है। इस वजह से वो महाकुंभ छोड़ने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें – झील जैसी आंखें…, महाकुंभ में आई इस ‘माला वाली’ की खूबसूरती के कायल हुए लोग, सेल्फी के लिए घूम रहे पीछे

मोनालिसा ने बताया कि कॉटेज से बाहर निकलते ही भीड़ उसे घेर लेती है। इस कारण उसको अब डर लगने लगा है। उसने कहा कि कुछ लोगों ने खूबसूरती की वजह से उसे महाकुंभ से उठा ले जाने की धमकी भी दी है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश की इस बेटी की सुरक्षा के इंतजाम करें, ताकि वो माला बेचकर अपने परिवार का पेट पाल सके।

यह भी पढ़ें – ‘मेरी कोई गलती नहीं है…’, फफककर रो पड़ीं हर्षा रिछारिया, आखिर किस बात से इतनी दुखी हैं ‘Viral साध्वी’?

गौरतलब है कि महाकुंभ में मध्य प्रदेश के इंदौर से माला बेचने आई माला वाली इस लड़की के वीडियोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मोनालिसा नाम की सांवले रंग की ये लड़की इतनी खूबसूरत है कि हर कोई उसकी खूबसूरती का कायल हो गया है। मोनालिसा की खूबसूरती में उसकी चमकीली आंखें और रौशन मुस्कान चार चांद लगा रहे हैं।

यूट्यूबर उनके पीछे-पीछे बातचीत को भाग रहे

मोनालिसा जो साधु-संतों या आम जनों को माला बेचकर अपनी जीविका कमाती है, महाकुंभ में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय यूट्यूबर उनके पीछे-पीछे बातचीत को भाग रहे हैं। जबकि आम लोग भी उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। 16 वर्षीय मोनालिसा से इसका कारण पूछने पर वो बड़े भोलेपन से कहती हैं कि वो वायरल हैं इसलिए लोग उनके साथ फोटो लेना चाह रहे हैं। हालांकि, अब वो इस कारण परेशान हो गई हैं और सुरक्षा की गुहार लगाई है।