विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले अधिक वजन पाए जाने के कारण ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया। इस खबर से भारत के करोड़ों लोगों का दिल टूट गया है। हालांकि लोग सोशल मीडिया पर महिला पहलवान के सपोर्ट में उतर आए हैं। उनका कहना है कि फाइनल में पहुंचने के बाद 100 ग्राम वजन के कारण अयोग्य घोषित किया जाना कहीं से भी न्याय नहीं है।
बता दें कि विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। कल से ही वे सोशल मीडिया पर छाई हुईं है। भारत के लोगों को गोल्ड की उम्मीद थी। ऐसे में उनका अयोग्य घोषित किए जाने से लोग निराश हैं। उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था। बता दें कि विनेश ने पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन युइ ससाकी को हराया था । उन्हें फाइनल में अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांट से खेलना था।
जानकारी के अनुसार, विनेश ने अपना वजन कम करने की पूरी कोशिश की। उन्होंने बाल कटवा लिए, खून निकलवाया और लगभग दो किलो वजन कम भी कर लिया। उन्हें समय मिलता तो वे 100 ग्राम वजन और भी कम कर लेतीं मगर अफसोस उन्हें यह मौका नहीं मिला।
सेलिब्रिटी से लेकर रीजनीतिक नेता और भारत के आम लोग इस खबर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। भारत के एक कोच ने कहा ,‘सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।’ अयोग्य घोषित होने के कारण अब उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाए जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है।
भारतीय ओलंपिक संघ ने बाद में विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि करते हुए उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिये कहा। ओलंपिक संघ ने कहा,‘‘हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है। पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उसका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया ।’’
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से तफ्सील से जानकारी ली और विभिन्न विकल्पों के बारे में भी पूछा। उन्होंने विनेश की मदद के लिए इस फैसले के खिलाफ सख्त विरोध दर्ज कराने के लिये भी कहा है।
पीएम मोदी ने पोस्ट कर क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है। उन्होंने एक्स पर लिखा ,‘‘ विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो। आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिये प्रेरणास्रोत हो ।’’ आज के झटके से दुख पहुंचा है। काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी। चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है। मजबूती से वापसी करो। हम सभी आपके साथ हैं ।’’
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन-
- वजन के कारण विनेश को किया पेरिस ओलंपिक से अयोग्य और अब नहीं खेल पाएंगी फाइनल।
गोल्ड की उम्मीद ????
- फाइनल में पहुंचने के बाद अयोग्य घोषित किया जाना किसी अन्याय से कम नहीं है !
Indian Olympic Association को इस फैसले के खिलाफ लड़ना चाहिए।
पूरा देश विनेश के साथ है!- न्याय मांगते-मांगते तुम्हें कुचल दिया गया…
फर्जी तस्वीरों से आपका मजाक उड़ाया गया…और तुमने उसे अपनी आत्मा को नष्ट करने की अनुमति नहीं दी।
चैंपियन ✊
- दुर्भाग्यपूर्ण, विनेश फ़ाइनल में अयोग्य घोषित। वजन अधिक होने से हुई अयोग्य करार। नेताओं ने विनेश को लेकर राजनीति भी शुरू कर दी थी। कुछ लोगों की नजर लग गई।
- मात्र 100 ग्राम ज्यादा वजन ज्यादा होने के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करना बहोत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । ये अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी की एक भारत के प्रति दुर्भावना को दर्शाता है । विनेश फोगाट हम आप के साथ