2-3 जुलाई की रात कानपुर के चौबेपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार अपराधी विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया है। इस एनकाउंटर में चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने मीडिया को बताया कि कानपुर पुलिस लाइन से करीब 15किलोमीटर पहले जैसे ही गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, विकास दूबे घायल पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा। पुलिस ने कई बार उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में विकास दूबे को सीने और कमर में गोली लगी। फायरिंग में उसकी मौत हो गई।
विकास दूबे को एक दिन पहले ही गुरुवार 9 जुलाई को मध्य प्रदेश पुलिस ने उज्जैन में महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के 24 घंटों के अंदर ही विकास दूबे के एनकाउंटर पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स दो खेमों में बंटे दिख रहे हैं।
कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि विकास दूबे के साथ यही होना चाहिए था। इन लोगों का कहना है कि पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर बढ़िया किया है।
अपराधियों के बड़े-बड़े वकील धरे के धरे रह गए.
अब कोई अपराधी यूपी में ऐसा दुस्साहस नहीं कर पाएगा. योगी जी वाह..— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) July 10, 2020
बहुत जल्दी देश की रुदालियाँ #VikashDubey की मौत के शोख़ में अपनी छाती पीटेंगे जैसे कोई फ़्रीडम फ़ाइटर मर गया हो !
यह वोहि पत्रकार , अर्बन नक्षल , कोंग्रेससी हैं जो उन ८ police कर्मियों की मौत पर ख़ामोश थे ! #ShukriyaYogiji #vikasDubeyEncounter pic.twitter.com/hh2t1oMXRh— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 10, 2020
Tum galat karoge hum rokenge!
Tum gunah karoge hum thokenge!#vikasDubeyEncounter
RT if you agree. pic.twitter.com/rH79LKRPzq— Anamika Chaudhary ( Solo SidHeart) (@anamika62415002) July 10, 2020
वहीं दूसरी तरफ तमाम ऐसे यूजर्स हैं जो इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे लोगों में कई राजनेता भी शामिल हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि दरअसल विकास दूबे वाली कार नहीं पलटी..ये राज खिलने से सरकार पलटने से बचाई गई है।
पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए लोग लिख रहे हैं कि विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद देश के सारे न्यायाधीशों को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। भाजपा के ठोक दो राज में अदालत की ज़रूरत ही नहीं है। कुछ यूजर्स ने सिस्टम पर तंज कसते हुए लिखा- विकास दूबे ने शहीद होके कितने पुलिसवालों की और राजनेताओं की जान बचा ली। अगर ज़िंदा रहता तो कितनो की पोल खोलता।
विकास दुबे के encounter के बाद देश के सारे न्यायाधीश को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। भाजपा के ठोक दो राज में अदालत की ज़रूरत ही नहीं है!
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) July 10, 2020
There’s no difference between police and criminals in India anymore. No rule of law. Fake encounters are the norm of the day. The thing is, it isn’t even surprising anymore. But don’t forget, where it all started. #SohrabuddinSheikh #IshratJahan #SadiqJamal #TulsiPrajapati
— Pratik Sinha (@free_thinker) July 10, 2020
इसपर बहस हो सकती है कि दुर्दांत विकास दुबे का अंत तो ऐसा ही होना था लेकिन मुझे नहीं लगता यूपी पुलिस कभी एनकाउंटर की कहानी पर लोगों को यकीन दिला पाएगी। 3 में से गाड़ी पलटी भी तो वही जिसमें विकास था।जो आदमी कल जानबूझकर पकड़ा गया एनकाउंटर से बचने के लिए वो आज भागने लगा? अविश्वसनीय।
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) July 10, 2020
ऐसा ‘हमाम’ कभी ना था…
अब सुप्रीम कोर्ट तय करें..!— punya prasun bajpai (@ppbajpai) July 10, 2020
कल जब किसी ने हाथ भी नहीं पकड़ा था तब तो दौड़ा तक नहीं, और आज हथियारों से लैस पुलिस वालों के बीच से भागने की कोशिश की!
विकास सच में बौरा गया! #VikasDubey pic.twitter.com/8DYaGzlEQQ
— Uttarakhand Youth Congress (@IYCUttarakhand) July 10, 2020
एक कार
कार में पाँच लोग
कार पलट गई
और
पलटी हुई कार में
घायल और हथकड़ी में जकड़े
विकास दुबे ने STF के चार चार बहादुर जवानों की पिस्टल भी छीन ली
फिर वो गाड़ी से निकला
4-4 जवान देखते रहे
STF के फ़िट जवान
अंदर ही फँसे रह गए
और
कल तक लंगड़ा कर चल रहा #VikasDubey भागने लगा— Vinod Kapri (@vinodkapri) July 10, 2020
विकास दूबे…
गाड़ी पलटी, पुलिस की पिस्टल लेकर विकास दूबे भागा, और पुलिस ने मार दिया, वरना
बड़े बड़ों की पोल खुल जाती इसलिए
— Kavish (@azizkavish) July 10, 2020
बता दें कि जबसे विकास दूबे फरार हुआ था तब से ही इस तरह की बातें सोशल मीडिया में चल रही थीं कि पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करेगी बल्कि एनकाउंटर कर देगी। गुरुवार को जब वुकास की गिरफ्तारी हुई तब से भी लोग यही लिख रहे थे कि कभी भी इसका एनकाउंटर हो सकता है।
योगी आदित्यनाथ अपनी छवि बचाने के लिए एनकाउंटर करेंगे
— Niket Kumar (@NiketKu69284460) July 8, 2020
He will be encountered.
— monika sarang (@Shoniuk) July 8, 2020
