बिजनेसमैन विजय माल्या ने 31 अगस्त को अपने सोशल मीडिया हैंडल से गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उनके द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। विजय माल्या का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। जिसमें कुछ लोग उन्हें भारत लौटने को कह रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कमेंट है कि जरा कानून का पालन करिए।
करोड़ों की प्रॉपर्टी के मामले में वांटेड हैं विजय माल्या
बिजनेसमैन विजय माल्या हजारों करोड़ रुपए के फ्रॉड के मामले में भारत से वांटेड है और केंद्र सरकार उन्हें भारत लाने की कोशिश कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने गणेश चतुर्थी की बधाई दी तो लोग कहने लगे कि यहां आकर पैसा वापस दे दीजिए तो वहीं कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि वैसे संस्कारी बहुत है और हिंदुत्व का पालन भी खूब करते हैं। तभी गणेश चतुर्थी की बधाई दी है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
कमर नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे। दिव्या नाम की एक ट्विटर यूजर सवाल करती हैं कि अंकल वो पैसे कब तक वापस करोगे? अमित नाम के एक यूजर ने लिखा – अब चलाक हो, दोपहर में दो से तीन बजे के बीच में मैसेज करते हो। मालूम है कि एसबीआई में लंच टाइम में काम नहीं रहता, आपने चुपके से ट्वीट कर दिया। मोनिका नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं, ‘साहब वापस आ जाओ, आपके हिस्से का पैसा हम से खींचा जा रहा।’
अभिषेक आनंद पूछते हैं कि आप भारत वापस आ गए क्या? अभय नाम के एक यूजर ने लिखा – ये तभी ट्वीट करते हैं, जब बैंक बंद होता है। अमन नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘थमा के नीम हमको वो चंदन ले गया, अपना सारा कारोबार वो लंदन ले गया…। जो कहते थे काला धन लेकर आएँगे, उन्हीं के नाक के नीचे से विजय माल्या 9 हज़ार करोड़ लेकर भाग गया।’ मनीष चौधरी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘भाई, भारत के बैकों का भले ही करोड़ों रुपए लेकर विदेश बस गया है, लेकिन है बहुत धार्मिक आदमी।’
मार्च 2016 से ब्रिटेन में रह रहे हैं विजय माल्या
भारतीय बैंकों से 9000 करोड़ रुपए से अधिक का लोन लेकर देश छोड़कर भागने वाले बिजनेसमैन विजय माल्या मार्च 2016 से ही ब्रिटेन में रह रहा है। भारत सरकार विजय माल्या को वापस लाने के लिए कई तरह की कोशिशें कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने उसके खिलाफ अवमानना के मामले में 4 महीने की सजा भी सुनाई है। इसके खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं।