यूक्रेन और रूस (Ukraine VS Russia) के बीच युद्ध चल रहा है। युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students in Ukraine) के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। इसी बीच मध्य प्रदेश के विदिशा (Madhya Pradesdh, Vidisha) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने जब अपनी बच्ची को यूक्रेन से वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (CM Helpline) से मदद की गुहार लगाई तो जवाब मिला कि यूक्रेन के थाने में जाकर कम्प्लेन करो।”

पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक महिला दावा कर रही है कि जब उसने यूक्रेन में अपनी फंसी बच्ची को भारत वापस लाने के लिए मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर कॉल किया तो कहा गया कि यूक्रेन के थाने में जाकर शिकायत करो,अगर कोई खस्ता, खतौनी से जुड़ा विवाद है तो यहां मदद हो जाएगी। लेकिन अगर मामला युक्रेन का है तो आप यूक्रेन के थाने में चले जाओ।

महिला ने बताया कि उन्हें (फोन पर जो था) युक्रेन के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी कि मामले की गंभीरता क्या है। महिला ने बताया कि मेरी बच्ची के साथ ही वहां मौजूद सभी बच्चे घबराए हुए हैं और सोच रहे हैं कि कितनी जल्दी हम वहां से निकल जाएं।

अब इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। विंग्स नाम के यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि जितने माइक लगे हैं, उससे ही समझ आ रहा है ये प्रायोजित है। इन मोहतरमा को इतना भी पता नहीं था क्या कि ये विदेश का मामला है तो विदेश मंत्रालय में पूछताछ करनी होती है। सीएम हेल्प लाइन क्या करेगी इसमें? अगर ये महिला खुद सीएम हेल्प लाइन पर बैठी होती तो क्या जबाब देती?  पवन नाम के यूजर ने लिखा कि MP में डबल इंजन की सरकार है, इसीलिए मैं कहता हूं कि 5 साल से ज्यादा किसी भी पार्टी को सरकार में टिकने मत दो।

धर्मेन्द्र व्यास नाम के यूजर ने लिखा कि हेल्पलाइन जनता की सेवा और मदद के लिए होती है। आपने किन मूर्खों को यहां बैठाया है जो जनता की समस्याओं का मजाक बनाते हैं? कामरा समाज नाम के यूजर ने लिखा कि उन्हें मालूम ही नहीं होगा कि यूक्रेन नाम का कोई देश भी है या अपने देश का ही कोई स्थान है। उसी तरह जबाब दिया जैसे वो सभी को टरका देती होंगी।

बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले के तीसरे दिन वहां फंसे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एअर इंडिया के विमान AI-1943 ने रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई के लिए उड़ान भर ली है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा है कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हुई। हमारी टीमें 24 घंटे काम कर रही हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहा हूं।