पंजाब के गुरुदासपुर (Gurdaspur, Punjab) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक स्कूली बस को घेरकर कुछ लोग खड़े नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों के हाथ में डंडे और तलवारें नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक बस की चपेट में आ जाने से एक कुत्ते की मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोश में मालिक समेत कई लोगों ने बच्चों से भरी बस को घेर लिया और हंगामा करने लगे। इस दौरान बच्चे रोते-बिलखते नजर आये।

कुत्ते की मौत के बाद हुआ हंगामा

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बस के आगे लाठी-डंडे लेकर कुछ लोग आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं, जबकि बस में बैठे बच्चे (Children) रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। बच्चे हंगामा होता देख डर गए थे लेकिन कुत्ते के मालिक बच्चों की हालत देखने और समझने के लिए तैयार नहीं था। अब सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@ShobhnaYadava यूजर ने लिखा कि स्कूल बस के नीचे आने से कुत्ते की मौत हो गई तो कुत्ते का मालिक तलवार और लाठियां लेकर स्कूल बस को रोके खड़ा है। मासूम बच्चे बस में रोते दिखाई दे रहे हैं। क़ानून का डर पंजाब में शायद बस नाम मात्र ही शेष है। @unseenabd यूजर ने लिखा कि पंजाब के गुरदासपुर की 1 घटना से “क़ानून का डर पंजाब में शायद बस नाम मात्र ही शेष है” लिखने की जरूरत पड़ गई क्योंकि सरकार बीजेपी की नहीं है। यूपी में ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।

@Sudhanshu_321 यूजर ने लिखा कि कुत्ते की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है, मगर साथ ही साथ इस तरह छोटे बच्चों को बंधक बना कर रखना अमानवीय व्यवहार है। वो बच्चे हैं डर, सहम जायेंगे तो आगे से स्कूल जाने से डरेंगे, उनके दिमाग पर बुरा असर पड़ेगा। एक यूजर ने लिखा कि जो तलवार लिए खड़ा है, उसमें शिक्षा का अभाव है इसीलिए तो अरविंद केजरीवाल जी ने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों पर जोर दिया है। एक यूजर ने लिखा कि जंगलराज तो बस बिहार में ही आता हैं, यहां तो जैसे जन्नत का राज हैं।

बता दें कि बस ड्राईवर ने बताया कि सड़क तंग थी, बस धीरे धीरे आ रही थी लेकिन इसी दौरान दो कुत्ते लड़ते हुए बस के आगे आ गए और उनकी मौत हो गई। इसके बाद कुत्ते के मालिक बच्चों की परवाह किये बिना बस पर हमला बोलने की मकसद से आ गए। बच्चे के रोने का शोर सुनकर आस पास के लोग पहुंचे तब कुत्ते के मालिक को समझाया। जानकारी के अनुसार, अब मामला पुलिस तक पहुंच चुका है।