वाराणसी जिले के नई सड़क बेनियाबाग मुख्य मार्ग पर पेयजल पाइप लाइन फटने से सड़क पर पानी भर गया। पानी भरने के कारण आने-जाने वालों का समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं, सड़क पर पानी भरे होने से नाराज पूर्व पार्षद शाहिद अली (Shahid Ali) सड़क पर बह रहे पानी में बने गड्ढे में लेट कर प्रदर्शन किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Video Viral) हो रहा है। जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व पार्षद शाहिद अली सड़क पर लेटे हुए हैं, अपने हाथों में एक पोस्टर भी लिया है। जिसमें लिखा हुआ है कि देखो जलकल संस्थान की लापरवाही, सात दिन से पानी बह रहा है। वहीं, सड़क पर लेटे शाहिद अली को सड़क पर आने जाने वाले लोग आश्चर्य भरी नजरों से देख रहे हैं।
पूर्व पार्षद शाहिद अली ने कही यह बात
मीडिया से बातचीत में पूर्व पार्षद शाहिद अली ने कहा कि पेयजल लाइन कई दिनों से लीक होने की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण बेनिया, नई सड़क से लगड़ा हाफिज मस्जिद तक सड़क पर फिसलन की स्थिति हो गई है। जलकल संस्थान की इस लापरवाही से आने-जाने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि आने-जाने वालें लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जगह-जगह पर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे हैं। कई दिनों से ऐसे गड्ड़ो से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। जब हमारी नहीं सुनी गई तो हमने ऐसा अनोखा विरोध किया।
सपा नेता ने शेयर किया वीडियो
सपा नेता मनोज काका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”बनारस के ख़राब सड़क की समस्या के निदान हेतु सड़क पर लेटर प्रदर्शन करते हुए पूर्व पार्षद की सरकार कब सुनेगी? पूरे बनारस की सड़कों का बुरा हाल है। नगर निगम व जल कल में भयंकर भ्रष्टाचार है कमीशन खोरी ने बनारस को गढ्ढो में तब्दील कर दिया है।”
लोगों के रिएक्शन
@pkbihari17 नाम के एक यूजर ने लिखा,”जब साहब पार्षद थे तो सड़क क्यों नहीं ठीक करवाए? अब धरना दे रहे है वाह क्या बात है।” @Mahendr33965208 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- पूरा देश देख ले वाराणसी मेट्रो सिटी की दशा। @PalAvinash1 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि खामियां हैं तो विरोध प्रदर्शन करना ही होगा क्योंकि सत्ता में रहने वाले लोग जल्दी से सुन नहीं पाते इन्हें सुनाना पड़ता हैं। @SRM97520584 नाम के एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि ये भी एक विदेशी साजिश का हिस्सा हो सकता है। क्योटो जैसी बनारस शहर को देश को और प्रधानमंत्री जी को बदनाम करने के लिए।