गर्मियों के मौसम में ट्रेन में यात्रा करने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में लोग ट्रेनों में खड़े होकर और भारी भीड़ के बीच यात्रा करने पर मजबूर होते हैं। इस वक्त ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कुछ रूट के ट्रेनों में तो स्लीपर कोच में खड़े होने की भी जगह है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खचाखच भरी ट्रेन में टॉयलेट जाने के लिए ‘सुपरमैन’ बन गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
@abhijeet_dipke यूजर ने एक वीडियो शेयर किया। साथ ही लिखा, “रेलवे में यात्रा कर रहे मेरे चचेरे भाई से यह वीडियो मिला। उसका दोस्त टॉयलेट जाने लिए रास्ता बनाने की कोशिश कर रहा है। रेलवे को ट्रेन यात्रा को एक साहसिक खेल में बदलने के लिए धन्यवाद।”
टॉयलेट जाने के लिए शख्स ने अपनाई ये तरकीब
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन पूरी तरह से भरी हुई है। यहां तक की गैलरी में भी लोग खड़े हुए हैं। ऐसे में चलकर टॉयलेट जाने का रास्ता ही नहीं था। युवक ऊपर ही ऊपर एक सीट से दूसरे सीट से होते हुए टॉयलेट जाने की कोशिश कर रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
एक यूजर ने लिखा, “मैंने भीड़ के दिनों में कई बार इस स्थिति का सामना किया है, उम्मीद है कि यात्री समय-समय पर आसानी से आपस में तालमेल बिठा रहे होंगे।” एक यूजर ने लिखा, “ये लड़का तो जवान है, किसी तरह टॉयलेट पहुंच गया लेकिन बुजुर्गों बच्चों और महिलाओं का क्या? वो कैसे टॉयलेट तक पहुंच पाते होंगे?” एक यूजर ने लिखा कि पैसेंजर ट्रेन में यह तो बेहद साधारण है।
@puneetdheman यूजर ने लिखा, “ऐसा लगता है कि यह आदमी पहली बार ट्रेन में जनरल कोच में सफर रहा है। आपको इन कोचों को त्योहार के समय देखना चाहिए। सामान्य कोच आमतौर पर ऐसे ही भर जाते हैं क्योंकि यहां रिजर्वेशन की व्यवस्था नहीं है।” @Krasnyyyyy_ यूजर ने लिखा, “मोदी जी इतनी उम्र में भी 20 घंटे काम कर रहे हैं, और आप कुछ देर खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकते क्या?”
