सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें भावुक कर जाते हैं। डिलीवरी बॉय का एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का दिल पसीज रहा है। वीडियो में एक डिलीवरी बॉय अपनी बाइक पर खाना खाते हुए दिखाई दे रहा है।
डिलीवरी बॉय का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा डिलीवरी बॉय एक जगह अपनी बाइक खड़ी कर उसे टेबल के तौर पर उपयोग कर रहा है। एक थैली में खाने के लिए उसने कुछ लिया है। दूसरी तरफ देखते हुए डिलीवरी बॉय प्लास्टिक की थैली से कुछ निकालकर लगातार खा रहा है। इस दौरान वह दूसरी तरफ कुछ देखने की भी कोशिश कर रहा है।
आईएएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को IAS अधिकारी @AwanishSharan ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके बाद से ही यह वायरल है। इस वीडियो को 298.4K लोग देख चुके हैं, जबकि करीब दस हजार लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी भावनाएं कमेंट के जरिये प्रकट की हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “आदमी को कमाने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है, ये सिर्फ आदमी ही जानता है।” एक अन्य ने लिखा, “सर, आपने वीडियो डाल कर अच्छा मैसेज देने की कोशिश की, अच्छा लगा लेकिन इस तरह उसका वीडियो आपने बिना पूछे डाल दी, क्या ये वीडियो देख कर वो खुश होगा?” विनोद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि अगर हो सके तो डिलीवरी बॉय को हमेशा एक ग्लास पानी के लिए जरूर पूंछ लें।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “कल से मैं अपने यहां डिलीवरी लेकर आने वाले हर व्यक्ति से पानी और खाना पूछने का प्रण लेता हूं। शायद मेरे अकेले के करने से 2-4 लोग और भी ऐसा करने लगें।” एक अन्य ने लिखा, “वो अपनी मेहनत का खा रहा है क्योंकि खाना एक प्लास्टिक में रखा हुआ है, ऐसे वीडियो बनाकर उसके मनोबल को नहीं गिराना चाहिए था।” एक यूजर ने लिखा कि मुझे यह वीडियो देखकर रोना आ रहा है।
बता दें कि डिलीवरी बॉय के वायरल वीडियो को देखने के बाद अधिकतर लोगों ने वीडियो बनाये जाने का विरोध किया है। लोगों का कहना है कि अगली बार से ऐसा कोई मजबूर लड़का या व्यक्ति खाना खाने से भी डरेगा कि कहीं कोई वीडियो ना बना ले। वहीं कई यूजर्स ने कहा कि मैं अगली बार डिलीवरी बॉय को कम से कम पानी के लिए जरूर पूछूंगा।