योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री व निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में निषाद पार्टी के कुछ कार्यकर्ता बार – बार उनकी आरती करते दिखाई दे रहे हैं और वहीं संजय निषाद के गले में फूलों की माला डाली गई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स चुटीले अंदाज़ में कमेंट कर रहे हैं।

संजय निषाद ने दिया यह बयान : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो पर संजय निषाद की ओर से कहा गया, ‘मैं निषाद राज का वंशज हूं, बड़ी संख्या में मेरे शिष्य हैं। मुझे मानने वाले भी हैं, गुरु पूर्णिमा के दिन मैं दौरे पर था। देर रात घर पहुंचा दो सब लोग मेरा इंतजार ही कर रहे थे। मैंने भी उनकी इच्छा का सम्मान किया, इससे ज्यादा मैं क्या कर सकता हूं?’

सपा ने कसा तंज : समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया, ‘ यूपी सरकार में मंत्री से भगवान बनकर भवसागर से पार उतारने वाले मंत्री संजय निषाद जी, आरती आत्ममुग्धता की हद है।’ सपा नेता आई पी सिंह ने लिखा – आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संजय निषाद वही हैं, जिन्होंने राजा दशरथ के ऊपर गंभीर टिप्पणी की थी। मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री और बड़े अधिकारी सरकार में देवी देवता हो गए हैं इसलिए उनकी आरती उतारी जा रही है। सनातन धर्म का ज्ञानी सरकार जितना उपहास उड़ा रही है शायद कभी हुआ हो।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स : अनुराग नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि भाजपा में खुद से ही लोगों को भगवान बनना है, खुद से ही पूजा कराना है। बीजेपी वालों का यही जपना, राम राम जपना पराया माल अपना। विवेक यादव नाम के एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों को तो अपनी मूर्ति भी बनवा लेनी चाहिए। उत्तम यादव तंज कसते हुए लिखते हैं कि अब मंत्री से भगवान बन गए हैं। एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया कि लगता है कि यह तो इनके स्वागत का प्रोटोकॉल है।

अमृत तिवारी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि भक्त तो आखिर भक्ति ही होता है। अविनाश यादव नाम के एक यूजर ने लिखा – जब मोदी जी भाजपा नेताओं की नजरों में प्रभु राम का साक्षात अवतार हो सकते हैं तो फिर निषाद साहब क्यों नहीं हो सकते हैं? मयंक तिवारी लिखते हैं, ‘ अब देश में ऐसे ही नमूने बचे हुए हैं। मनीष पांडे नाम के टि्वटर यूज़र ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि कलयुग के पहले देवता का दर्शन करिए।