सोशल मीडिया पर कई भावुक करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिसमें हम मां, भाई और पिता के संघर्षों को देखते हैं। इसी बीच एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ई रिक्शा चलाती नजर आ रही है। साथ में वह अपने बच्चे को भी गोद में लिए हुए है।
ई-रिक्शा चलाती महिला का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो कहां का है, कब का है, इसकी जानकारी तो नहीं है लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर एक महिला ई रिक्शा चला रही है। कुछ सवारियां भी उसमें बैठी हुई हैं। महिला के हाथ में एक बच्चा है तो काफी छोटा दिखाई दे रहा है। इसी वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने तो एक मां के तौर पर उसे सलाम किया है लेकिन कुछ ने सवाल भी उठाये हैं।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि मां तो भगवान से भी बढ़कर है, मां की जगह दुनिया में कोई और नहीं ले सकता। एक अन्य ने लिखा, ‘मैं इस महिला को सलाम करता हूं लेकिन सवाल ये है कि एक तरफ ये बच्चे को रिस्क में डाल रही है और एक हाथ रिक्शा चलाकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल रही हैं। कोई सावधानी नहीं है।’ नेहा नाम की यूजर ने लिखा, ‘ऐसे महिलाओं की मदद करनी चाहिए।’
एक अन्य ने लिखा, ‘वीडियो और रील्स बनाने की जगह क्या कोई इस महिला की मदद के लिए आगे नहीं आ सकता।’ एक ने लिखा, ‘यह वास्तव में बहुत जोखिम भरा है। वह अपनी, अपने बच्चे की और यात्रियों की जान जोखिम में डाल रही है।’ एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘महिला को बच्चे को लेकर चलने के लिए बेल्ट देकर मदद करनी चाहिए। यह तो खुद, बच्चे और यात्रियों को रिस्क में डाल रही है।’
बता दें कि इस वीडियो को Viral Bhayani के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और लाइक कर चुके हैं। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से वायरल है और लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो महिला को जिन्दगी खतरे में ना डालने की सलाह दे रहे हैं।