पूरा देश दीपावली का जश्न मना रहा है। बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने की बात कही जा रही है, वहीं इसी बीच लखनऊ के गोमती नगर के पत्रकारपुरम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सड़क के किनारे लगी दुकानों के सामानों को डंडे से तोड़ती नजर आ रही है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
महिला ने तोड़ा दुकान
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला अपने घर से निकलती है और उन दुकान के सामनों को तोड़ने लगती है जिसमें दिवाली के सामान बेचे जा रहे थे। महिला ने डंडे से मिट्टी के सामानों को तोड़ दिया। वायरल वीडियो पर पुलिस ने कहा है कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो महिला के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वायरल वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अमित नाम के यूजर ने लिखा कि नोएडा की घटनाओं के बाद अब लखनऊ? ये सोसाइटीज में रहने वाला कथित हाई फ़ाई वर्ग अलग ही चौड़ में रहता है। अनीश मिर्जा ने लिखा कि अगर आप को तकलीफ भी थी तो आप को कानून का सहारा लेना था। कानून को आप ने हाथ में लिया है। आप पर कार्रवाई की मांग करता हूं। एक यूजर ने लिखा कि कोई गरीब होता तो अब तक जेल के अंदर होता ,पुलिस सुलह करा रही है। इससे साबित होता है कि कोई रसूखदार है।
मोहम्मद इमरान नाम के यूजर ने लिखा कि यह गलत है, गरीबों का क्या कसूर? सजा मिलनी चाहिए, ये नारी सशक्तिकरण के नाम पर कानून हाथ में ले रही हैं। अनुराग निषाद नाम के यूजर ने लिखा कि इस महिला का भी अपना स्वार्थ है, घर को साफ सुथरा करके लक्ष्मी का इंतजार कर रही होगी तो बीच में लोग डायवर्जन क्रिएट कर दिए। मैं इस महिला की आस्था और विश्वास का सम्मान करता हूं। एक यूजर ने लिखा कि इस महिला को जेल में डालकर लोगों को दिवाली का गिफ्ट देना चाहिए।
बता दें कि महिला का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बीत लेकर दुकानों को तोड़ती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की बात कही जा रही है, जानकारी के मुताबिक़, पुलिस ने केस दर्ज कर महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। लोगों ने महिला के इस व्यवहार की आलोचना की है।