आजादी के दिन यानी 15 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें दो लोग सड़क पर झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। इसमें एक शख्स शराब के नशे में प्रतीत हो रहा है जबकि दूसरा सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर टोपी लगाये हुए स्कूटी से कहीं जा रहा था। इसी बीच दोनों की सड़क पर झड़प हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

दो ‘देशभक्तों’ के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स शराब के नशे में दिखाई दे रहा है, जो सिर पर टोपी लगाए हुए हैं। वह सड़क पर जा रही गाड़ियों को रोकने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच एक अन्य शख्स जो स्कूटी से सफेद कुर्ता पजामा पहनकर जा रहा था, उन्हें भी रोक लिया। इस पर वह भड़क गए और दूसरे शख्स की जमकर पिटाई कर दी।

बैकग्राउंड में बज रहा था ‘आपस में प्रेम करो देश प्रमियों’

स्कूटी सवार व्यक्ति को पहनावे को देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे कि वह स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। वीडियो के बैकग्राउंड में देशभक्ति गाना ‘आपस में प्रेम करो देश प्रमियों’ बज रहा है। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर हो रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक शख्स ने लिखा, ‘दोनों की लड़ाई में तिरंगे वाली टोपी सड़क पर गिर गई, उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है सब बस लड़ाई देख रहे हैं।’ रोहित नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कैमरामैन को सलाम है जिसने इस वीडियो को सही समय पर रिकॉर्ड कर लिया।’ एक अन्य ने लिखा, ‘वीडियो के साथ ही म्यूजिक भी ठीक समय पर बज रहा है, कमाल है।’

वायरल वीडियो पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ना किसी को देश की पड़ी है, ना देश भक्ति गीत और ना ही किसी को तिरंगे की चिंता है। सब लड़ाई में मस्त हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये कोई मजाक नहीं चल रहा है, जो कैप जमीन पर गिरी है वो तिरंगा है, जिस पर से गाड़ियां गुजर रही हैं और कोई उठा भी नहीं रहा। सबके सब बेशर्म हैं।’